Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर वेस्ट उपचुनाव: जांच के बाद 7 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र हुए खारिज, 16 के वैध

वेस्ट उपचुनाव: जांच के बाद 7 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र हुए खारिज, 16 के वैध

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: वेस्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए बीते दिनों उम्मीदवारों द्वारा नामांकन भरे गए। लेकिन अब जांच के बाद यह खबर सामने आ रही है कि 7 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए हैं। वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए जिला चुनाव अधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि कुल 23 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे जिनमें 16 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं, जबकि 7 को जांच के दौरान खारिज कर दिया गया है।

जिला चुनाव अधिकारी ने यह भी बताया कि जिन 16 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए उनमें राज कुमार, इंद्रजीत सिंह, विशाल, अजय कुमार भगत, नीतू, अजय, वरुण कलेर, अमित कुमार, आरती और दीपक भगत (सभी निर्दलीय), साथ ही भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल, शिअद (अमृतसर) के सरबजीत सिंह, बसपा के बिंदर कुमार, आप के महिंदरपाल, कांग्रेस की सुरिंदर कौर और शिअद की सुरजीत कौर के नाम हैं।

वहीं नामांकन पत्र ख़ारिज किए गए उम्मीदवारों के नाम अंजू अंगुराल (कवरिंग उम्मीदवार, भाजपा), करण सुमन (कवरिंग उम्मीदवार, कांग्रेस), अतुल भगत (कवरिंग उम्मीदवार, आप) और परमजीत मल्ल (कवरिंग उम्मीदवार, बसपा) इसके अलावा इकबाल चंद, बलविंदर कुमार और महिंदरपाल हैं। ।

You may also like

Leave a Comment