Friday, September 20, 2024
Home जालंधर धार्मिक आयोजनों में जूते पहन कर भगवान की तस्वीर का स्मृति चिन्ह देना भी है बेअदबी: आरती राजपूत

धार्मिक आयोजनों में जूते पहन कर भगवान की तस्वीर का स्मृति चिन्ह देना भी है बेअदबी: आरती राजपूत

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/धर्म/राजनीति)

जालंधर: पंजाब के जालंधर की समाज सेविका आरती राजपूत ने आज बेअदबी के नाजुक मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि हम देखते हैं कि कई बार विभिन्न राजनीतिक और धार्मिक आयोजनों में आयोजकों द्वारा अतिथियों या अन्य लोगों को जब स्मृति चिन्हों के रूप में भगवन की मूर्तियां स्टेज पर जूते-चप्पल डाल कर दी और ली जाती हैं वे भी उस धर्म की बेअदबी है।

वहीं इस समाज सेविका ने सभी धार्मिक संगठनों और उनके प्रबंधकों से यह अपील की है कि इस बात का हमेशा ध्यान रखा जाए कि अगर किसी को भगवन की तस्वीर समृति चिन्ह के रूप में दी जाए तो समृति चिन्ह लेने और देने वाले दोनों ही सम्मानपूर्वक स्टेज पर जूते-चप्पल उतर कर आदर पूर्वक आएं और भेंट स्वीकार करें।

इसके साथ ही समाज सेविका आरती राजपूत ने सभी धार्मिक संगठनों से यह निवेदन किया कि अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त करवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो आए दिन यह बेअदबी का सिलसिला चलता ही रहेगा। जिससे लोगों कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचती है।

You may also like

Leave a Comment