दोआबा न्यूजलाइन

अंबाला: हरियाणा के अंबाला में आज सुबह भयानक आगजनी का मामला सामना आया है। मिली जानकारी के अनुसार अंबाला शहर के प्रेम नगर इलाके में स्थित विशाल मेगा मार्ट में आज सुबह भयानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही दखते दोनों फ्लोर में बुरी तरह फ़ैल गई। आग का धुआं बाहर आता देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। फिलहाल दमकल की कई गाड़िया मौके पर आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं।

बताया जा रहा है कि अब तक फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मंगवाई जा चुकी हैं। लेकिन आग अभी भी ऊपर के फ्लोर में आग सुलग रही है। फिलहाल अभी आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है। लेकिन आशंका जताई जा रही है की आग शॉर्ट सर्किट से मॉल में लगी होगी। पुलिस की माने तो आग ज्यादा है, उम्मीद है कि शाम तक पूरी तरह आग पर काबू पाया जा सकेगा।
वहीं मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है, क्योंकि इमारत से काफी ज्यादा काला धुंआ बाहर निकल रहा है। जानकारी के अनुसार आग बिल्डिंग के दोनों तरफ लगी हुयी है और दोनों तरफ दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। वहीं मौके पर पुलिस भी स्थिति को संभालने में लगी है और लोगों की बढ़ को बाहर से हटाने में दमकल विभाग का सहयोग कर रही है। वहीं पुलिस ने अभी तक मौके से किसी भी तरह के जानी नुकसान की बात नहीं कही है। हालांकि शोरूम के ऊपर वाले दोनों फ्लोर में रखा सामान तो बिलकुल जलकर राख हो गया है। लेकिन ग्राउंड फ्लोर तक आग पहुंचने से पहले दमकल विभाग ने करवाई शुरू कर दी थी।