Saturday, January 18, 2025
Home दिल्ली दिग्गज एक्ट्रेस स्मृति बिस्वास का 100 साल की उम्र में निधन

दिग्गज एक्ट्रेस स्मृति बिस्वास का 100 साल की उम्र में निधन

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

नई दिल्ली: मायानगरी से एक दुखभरी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार दिग्गज अभिनेत्री स्मृति बिस्वास 100 साल की उम्र में दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गई हैं। इस एक्ट्रेस ने हिंदी, मराठी और बंगाली फिल्मों में अपने अभिनय के बल पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने बुधवार को अंतिम सांस ली है। उनके निधन की पुष्टि फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर की है। पोस्ट में उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि बुधवार के दिन अभिनेत्री ने अपने नासिक स्थित घर पर अंतिम सांस ली। साथ ही गुरुवार के दिन ईसाई रीति-रिवाजों के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

वहीं अगर बात करें अभिनेत्री स्मृति बिस्वास की तो उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। साल 1930 से लेकर 1960 के दशक तक स्मृति ने ‘नेक दिल’, ‘अपराजिता’ और ‘मॉडर्न गर्ल’ जैसी कई हिट फिल्मों में ऐसे किरदार निभाए, जिन्हें लोग हमेशा याद रखेंगे। अभिनेत्री ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस की थी। इस दौरान उन्होंने गुरु दत्त, वी शांताराम, मृणाल सेन, बिमल रॉय, बीआर चोपड़ा और राज कपूर जैसे जाने माने निर्माताओं की फिल्मों में कई शानदार रोल निभाए हैं। अभिनेत्री ने एक्टर देव आनंद, किशोर कुमार और बलराज साहनी जैसे दिग्गज अभिनेताओं संग फिल्मों में काम किया है।

You may also like

Leave a Comment