Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर पंजाब रोडवेज पनबस/ PRTC कॉन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन की हंगामी बैठक, सरकार को दी चेतावनी

पंजाब रोडवेज पनबस/ PRTC कॉन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन की हंगामी बैठक, सरकार को दी चेतावनी

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : पंजाब रोडवेज पनबस/ पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन की ओर से विशाल कन्वेशन का आयोजन किया गया। जिसमें 27 डिपो के वर्कर शामिल हुए। इस बैठक में आगे की रणनीति को तैयार किया गया।

कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने चुनाव से पहले कई वादे किए थे, लेकिन उनमें से एक भी पूरा नहीं किया गया। सरकार से बैठक में थोड़ा समय दिया गया था लेकिन 3 महीने का समय बीत चुका है। अभी तक हम वहीं खड़े है। अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुईं तो हम आने वाले दिनों में पूरे पंजाब में बस स्टैंड बंद कर देंगे। हड़ताल की तैयारी की जा रही है। चुनाव के लिए सरकार हमें इस्तेमाल करती है। उसके बाद हमें भूल जाती है। हड़तालों के कारण जनता को भी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। गौरतलब है कि आने वाली 21 तारीख को मुक़्क़मल हड़ताल की जायेगी और 22 को मुख्यमंत्री के घर के बाहर धरना दिया जायेगा।

You may also like

Leave a Comment