दोआबा न्यूज़लाईन (पंजाब/मौसम)
पंजाब : पंजाब में कड़ाके की ठण्ड का कहर जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर भी अपडेट जारी कर दी है। मौसम विभाग ने पंजाब, चंडीगढ़, और हरियाणा में शीतलहर का अलर्ट जारी कर बारिश की संभावना बताई है। वहीं पंजाब के कुछ जिलों में घने कोहरे की भी चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार आज चंडीगढ़ के साथ-साथ पंजाब के जिला जालंधर, गुरदासपुर, पठानकोट, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फरीदकोट, श्री मुक्तसर साहिब, बठिंडा, फाजिल्का, होशियारपुर, रूपनगर और मोहाली में बारिश होने का अनुमान बताया जा रहा है।
बता दें कि 10 जनवरी से मौसम में राहत होने का पूर्वानुमान जारी हुआ है। इस सप्ताह के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं जबकि अधिकतम तापमान में बढ़ौतरी होगी जोकि भीषण सर्दी से राहत दिलाएगी।
बढ़ते कोहरे को लेकर वाहन चालकों को सावधानी बरतने की जरूरत है। गर्म व ऊनि कपड़े पहनने चाहिए। इसके साथ ठंडी हवाएं सीधे आँखो पर असर करती है ग्लॉसिस का प्रयोग जरूर करना चाहिये। रात के समय में वाहनों की गति धीमी रखनी चाहिए।