Home हिमाचल प्रदेश ”ऑपरेशन महादेव” के तहत पहलगाम हमले से जुड़े आतंकियों को सेना ने मार गिराया

”ऑपरेशन महादेव” के तहत पहलगाम हमले से जुड़े आतंकियों को सेना ने मार गिराया

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

देश : भारतीय सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। ”ऑपरेशन महादेव” के तहत पहलगाम आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड और आरोपियों को मार गिराया है। यह मुठभेड़ खुफिया जानकारी और तकनीकी निगरानी के बाद शुरू की गई। यह आंतकी कई दिन पहले ही सेना के रडार में आ गए थे। आंतकियो ने श्रीनगर के बाहरी इलाके में हरवान के पास लिडवास के जंगली इलाके में अपना डेरा बना रखा था। जहां भारतीय सुरक्षा बल और आंतकियो में मुठभेड़ हुई। इस दौरान भारतीय सेना ने मुठभेड़ में चारों आरोपियों को गोलियों से भून दिया। मुख्य लश्कर कमांडर सुलेमान शाह उर्फ हाशिम मूसा इस हमले का षड्यंत्रकारी और उसे अंजाम देने वाला था, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। मूसा पिछले साल श्रीनगर-सोनमर्ग राजमार्ग पर जेड-मोड़ सुरंग के निर्माण में शामिल 7 लोगों की हत्या में भी शामिल था।

बताया गया है कि 18 जुलाई को खुफिया एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर के दाचीगाम नेशनल पार्क के पास एक इलाके में एक संदिग्ध कम्युनिकेशन को इंटरसेप्ट किया और ऑपरेशन महादेव शुरू कर दिया। जवानों को सूत्रों के हवाले से जल्द ही जवानों ने इलाके की तलाशी शुरू कर दी क्योंकि इंटरसेप्ट से पता चला कि जिस संचार उपकरण से सिग्नल आया था, उसके यूजर का 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकवादी हमले से कुछ संबंध था।

You may also like

Leave a Comment