दोआबा न्यूजलाइन


झालावाड़ : राजस्थान के झालावाड़ में आज सुबह एक दिल को झंजोड़ कर रख देने वाला हादसा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह पीपलोदी गांव के सरकारी स्कूल के एक क्लासरूम की छत बारिश के बीच पूरी गिर गई। हादसे में मलबे के निचे दबने से 6 बच्चों की मौत हो गई। जबकि 28 बच्चे गंभीर घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें तुरंत टीचर्स और ग्रामीणों की मदद से मलबे से निकाल कर सरकारी अस्पताल पहुँचाया गया। घटना झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के पीपलोदी की है।


बताया जा रहा है कि हादसे के समय कक्षा में 35 के करीब बच्चे बैठे हुए थे, जो 7वीं क्लास के थे। छत गिरने के बाद सभी बच्चे मलबे में दब गए। घटना के बाद टीचर्स और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला गया। वहीं मनोहरथाना अस्पताल के डॉ कौशल ने बताया कि हादसे के बाद 35 घायल बच्चों को अस्पताल लाया गया था। जिनमें से अब तक 5 बच्चों की मौत हो चुकी थी। वहीं गंभीर घायल 11 बच्चों को झालावाड़ जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया। इस दौरान एक और बच्चे ने दम तोड़ दिया। पांच मृतकों की पहचान हो चुकी है।
वहीं इस दुखद घटना का पता चलने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। आज मुख्यमंत्री भजनलाल हादसा स्थल पर घायलों का हाल जानने के लिए जा भी सकते हैं।