Saturday, April 12, 2025
Home जालंधर 2 दिन बंद रहेंगे जालंधर के यह मेन बाजार, पढ़ें पूरी खबर

2 दिन बंद रहेंगे जालंधर के यह मेन बाजार, पढ़ें पूरी खबर

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : जालंधर में होली के चलते शहर के कई मेन बाजार बंद रहने वाले है। इसी कड़ी में जालंधर सर्राफा एसोसिएशन के प्रधान नरेश मल्होत्रा ने ऐलान किया है कि इस बार होली के उपलक्ष्य में कलां बाजार, शेखां बाजार, रैनक बाजार, जी.टी. रोड, मॉडल टाऊन और जालंधर छावनी स्थित सभी सर्राफा की सभी दुकानें 14 और 15 मार्च को 2 दिन बंद रहेंगी। अगर किसी ग्राहक ने सामान खरीदना है तो पहले ही खरीदारी कर ले।

गौरतलब है कि 14 को भी जालंधर के 13 बाजार बंद रहेंगे। ये बाजार इलेक्ट्रॉनिक एवं इलेक्ट्रिकल है जोकि होली के दिन बंद रहेंगे। इन बाजरों में फगवाड़ा गेट, मिलाप चौक, रेलवे रोड़, शहीद भगत सिंह चौक, प्रताप बाग, चाहर बाग, शेरे पंजाब मार्केट, गुरु नानक मार्केट, सिंधु मार्केट, आहूजा मार्केट और कृष्णा मार्केट शामिल हैं।

You may also like

Leave a Comment