Friday, September 20, 2024
Home जालंधर जालंधर में चोरों ने इन्वेर्टर बैटरी के गोदाम को बनाया निशाना, लाखों का हुआ नुकसान

जालंधर में चोरों ने इन्वेर्टर बैटरी के गोदाम को बनाया निशाना, लाखों का हुआ नुकसान

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/क्राइम)

जालंधर: महानगर के बस्ती बावा खेल के पास चोरों ने एक इनवर्टर बैटरी के गोदाम को अपना निशाना बना लिया। इस दौरान चोर गोदाम का शटर तोड़कर लाखों रुपए का सामान चोरी कर ले गए। ये वारदात थाना बस्ती बावा खेल से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई। मान बैटरी हाउस के मालिक बंटी ने मामले की शिकायत थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस को लिखित में दे दी है। पुलिस ने एरिया के सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं।

इस बारे में मान बैटरी हाउस के मालिक बंटी ने बताया कि इस वारदात में उनका करीब दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि शनिवार की सुबह साथी दुकानदार राजा फर्नीचर के मालिक ने फोन कर सूचित किया कि उनके गोदाम का शटर टूटा हुआ है। जिसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंच गए थे। जहां अंदर जाकर देखा तो पता चला कि उक्त आरोपी नई बैटरियों सहित अन्य सामान चोरी कर अपने साथ ले गए।

बंटी ने बताया कि आरोपियों ने सब्बल (लोहे की रॉड) से गोदाम का शटर तोड़ा था। आरोपी वारदात करने चौपहिया वाहन पर सवार होकर आए थे। वहीं क्राइम सीन पर पहुंचे बस्ती बावा खेल के एएसआई जगदीश ने कहा कि पुलिस ने एरिया के सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं।

You may also like

Leave a Comment