Thursday, October 9, 2025
Home जालंधर चोरों ने चुराई वकील की बाइक, उसी बाइक पर चुरा ली दूसरी, चोर सीसीटीवी मे कैद

चोरों ने चुराई वकील की बाइक, उसी बाइक पर चुरा ली दूसरी, चोर सीसीटीवी मे कैद

by Doaba News Line

जालंधर: महानगर में चोरी का एक रोचक मामला सामने आया है। थाना बारादरी के अधीन आते रणजीत नगर व कचहरी में दो बाइक चोरी हुई। दोनो पीडि़त जब थाने में शिकायत दर्ज करवाने गए तो पता चला कि चोरों ने जिस बाइक पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वह एक वकील की थी। जिसके बाद दोनों ने अपनी शिकायत थाना बारादरी में दर्ज करवाई और सीसीटीवी फुटेज भी थाने में दी।

जानकारी देते हुए एडवोकेट कुलदीप सिंह ने बताया कि वह रुटीन की तरह कचहरी में काम करने के लिए आए थे और जब शाम के समय घर जाने लगे तो उनकी बाइक पार्किंग में नहीं थी। बाद में पता चला कि उनकी बाइक पीबी-08 ई क्यू 4790 चोरी हो चुकी है। जिसकी शिकायत थाना बारादरी में दी गई है।

https://www.facebook.com/share/v/1Amb9sC7qi

दूसरे मामले में अभिषेक निवासी ब्यास पिंड ने बताया कि वह रणजीत नगर में अपने किसी रिश्तेदार के घर आया हुआ था और अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी कर दी। शाम के समय जब वह वापिस जाने लगा तो बाइक बाहर नहीं थी। चोरों ने जिस बाइक पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उसका नंबर पीबी-08 ई क्यू 4790 है। जब पता चला कि बाइक एडवोकेट की है और वह भी थाने पहुंचे हुए हैं तो हैरान हो गए। थाना बारादरी के प्रभारी से अपील है कि उनकी बाइक को ढूंढां जाए और चोरों को पकड़ा जाए।

वहीं इलाके के लोगों ने कहा कि उनके आसपास काफी चोरियां हो रही हैं। पुलिस काफी सुस्त दिखाई दे रही है। अगर गिनती करें तो हर रोज किसी ने किसी इलाके से वाहन चोरी हो रहे हैं।

You may also like

Leave a Comment