Sunday, January 19, 2025
Home क्राईम जालंधर : दीवार तोड़ दुकान में घुसे चोर, लाखों का सामान ले उड़े

जालंधर : दीवार तोड़ दुकान में घुसे चोर, लाखों का सामान ले उड़े

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/क्राईम)

जालंधर सिटी में लगातार क्राईम की वारदातें बढ़ती जा रही है। ऐसा ही एक मामला वीरवार को देखने को मिला है। चोरों ने सलेमपुर रोड पर स्थित महालक्ष्मी इलेक्ट्रिकल्स में सेंधमारी कर लाखों का सामान चुरा लिया। बता दें चोरी करीब 8 से 10 लाख के समान की हुई है, जिसमे चोर बैटरी, मोटर, वायर जैसी महंगी चीज़े साथ ले गये है। इतना ही उन्होंने ने दुकान में बैठ के शराब भी पी है।

दुकान के मालिक जितेंद्र महाजन ने बताया कि सुबह जब वह दुकान पर आए तो देखा कि फ्रंट के शटर ठीक-ठाक थे, लेकिन दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने पीछे जाकर देखा तो दुकान की बैक साइड से चोरों ने दीवार तोड़ रखी थी। दुकान मालिक ने कहा कि चोर उनकी दुकान में से करीब 8 से 10 लाख का सामान चुरा ले गए जिसमे बैटरी, तारें आदि शामिल हैं। मौके पर पहुंच कर थाना 1 की पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। दो चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए है।

You may also like

Leave a Comment