Saturday, January 18, 2025
Home दिल्ली 1 जून से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव, जेब और मंथली बजट पर पड़ेगा सीधा असर

1 जून से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव, जेब और मंथली बजट पर पड़ेगा सीधा असर

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (देश/बिजनेस)

(नई दिल्ली) जून महीने की पहली तारीख को बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। जिनका हमारी जेब और मंथली बजट पर सीधा असर पड़ेगा। इसमें रसोई से लेकर सड़क तक से जुड़ी सुविधाएं शामिल हैं। तो आइये जानते हैं क्या होगा कुछ नया।

पेट्रोल-डीजल के दामों में भी हुए बदलाव
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने देश के सभी राज्यों के लिए पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव किये हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतें हर दिन बदलती रहती हैं। जिसके मुताबिक, देश के कई राज्यों में पेट्रोल डीजल के रेट बढ़े हैं। इसके अलावा कुछ ऐसे भी राज्य हैं जहां आज पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है। जबकि कुछ राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

जून में गैस सिलेंडर की कीमत पर हो सकता हैं बदलाव
सरकार की तरफ से हर महीने की शुरुआत में एलपीजी, सीएनजी और पीएनजी के दाम निर्धारित किए जाते हैं। 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला था। ऐसे में यह देखना होगा कि जून में सिलेंडर के दाम में बदलाव होता है या नहीं।

महंगे होंंगे इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर
1 जून से देश में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स खरीदना महंगा हो जाएगा। 21 मई को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, भारतीय उद्योग मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पर दी जाने वाली सब्सिडी को घटा दिया है। इस वजह से जून में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरीदना 25- 30 हजार रुपये तक महंगा होने का अनुमान लगाया जा रहा हैं।

ट्रैफिक नियम सख्त होंगे
नए यातायात नियमों के तहत ट्रैफिक नियमों को और कड़ा किया जा रहा है। 18 साल से कम उम्र के लोगों पर ट्रैफिक नियम के उल्लंघन करने या उनके वाहन चलाने पर 25 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर लाइसेंस रद्द तो किया ही जाएगा इसके साथ-साथ 25 साल तक नया लाइसेंस भी जारी नहीं किया जाएगा। तेज़ गति से गाड़ी चलाने वाले पर 1000 रुपये से 2000 रुपये, बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर 500 रुपये, हेलमेट न पहनने पर 100 रुपये और सीट बेल्ट नहीं पहनने पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

14 जून तक मुफ्त में कर सकेंगे आधार अपडेट
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी यूआईडीएआई के अनुसार, अगर आपने 10 साल से अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं किया है तो 14 जून तक आप ऐसा फ्री में कर सकते हैं। यूआईडीएआई पोर्टल पर 14 जून 2024 तक आधार कार्ड अपडेट करने की प्रक्रिया मुफ्त होगी अगर आप 14 जून के बाद अपना आधार कार्ड अपडेट करवाते हैं तो आपको इसके लिए कुछ शुल्क चुकाना पड़ सकता है। आप अपने आधार कार्ड को घर बैठे या आधार कार्ड सेंटर पर जाकर भी अपडेट करवा सकते हैं। अगर आप आधार कार्ड केंद्र पर जाकर अपना आधार कार्ड अपडेट करवाते हैं तो आपको 50 रुपये शुल्क के तौर पर चुकाना होगा।

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आरटीओ का चक्कर लगाने से मिलेगी निजात
1 जून से नए परिवहन नियम लागू हो रहे हैं। नए महीने से ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करने के लिए आरटीओ में ही टेस्ट देना अनिवार्य नहीं रह जाएगा। ऐसे में ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट पास करने की प्रक्रिया अब आसान होने की उम्मीद है। एक जून से आप सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त निजी संस्थानों में भी ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं। इससे लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट देने के लिए आरटीओ का चक्कर लगाने से निजात मिल जाएगी।

You may also like

Leave a Comment