Sunday, January 19, 2025
Home क्राईम जालंधर : LALLY फुटवेयर हॉउस में चोरी, CCTV में देखे कैसे चोरों ने वारदात को दिया अंजाम

जालंधर : LALLY फुटवेयर हॉउस में चोरी, CCTV में देखे कैसे चोरों ने वारदात को दिया अंजाम

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/ क्राइम)

(पूजा मेहरा) : चोरों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे है कि शहर में रोज़ाना चोरी की वारदातें सामने आ रही है। भगवान् वाल्मीकि गेट स्तिथ LALLY फुटवेयर हॉउस में चोरों ने धावा बोल हजारों का सामान उड़ा लिया है।
इस सबंधी जानकारी देते हुए दुकान मालिक लाली ने बताया की दोपहर को जब दुकान खोली तो सारा सामान बिखरा पड़ा था, तब मालूम हुआ की दुकान पर चोरी हुई है। उन्होंने बताया की सीसीटीवी चेक किये तो देखा की एक बाइक पर 3 लोग आये थे। जिनमें 2 दुकान के अंदर थे और 1 बाहर शटर के पास खड़ा था। पहले चोरों ने शटर का ताला तोड़ा फिर उसके बाद दुकान में घुस कर बोरे में जूतों को भरने लगे। चोर माल के साथ-साथ दुकान में पड़े ओर भी सामान को लेकर फरार हो गए। लगभग 60 से 70 हजार तक का नुकसान हो गया हैं। इस मामले में पुलिस को सूचना दें दी हैं।

You may also like

Leave a Comment