Saturday, August 23, 2025
Home देश “ऑपरेशन महादेव” को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री ने किये अहम खुलासे, जानें

“ऑपरेशन महादेव” को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री ने किये अहम खुलासे, जानें

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

देश : “ऑपरेशन महादेव” को लेकर आज हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में ऑपरेशन को लेकर बड़े बयान दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि बैसरन घाटी में 26 भारतीय पर्यटकों की हत्या में शामिल आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। इस ऑपरेशन में मारे गए आतंकियों के नाम सुलेमान, फैजल अफगान और जिब्रान हैं। सुलेमान लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर था और उसके खिलाफ बहुत से सबूत मिले है। जब पहलगाम की घटना हुई थी भारतीय के दिलों में गुस्सा और दर्द था। क्योकि इन आंतकियों ने बेकसूर पर्यटकों को मौत के घाट उतारा था।

आगे गृह मंत्री ने यह भी बताया कि आतंकियों की मदद करने वाले 2 सहयोगियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। सरकार आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम कर रही है और देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। आतंकियों के पास से 3 राइफलें, जिनमें दो AK-47 और एक अमेरिकी M9 कार्बाइन बरामद की गईं।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में विपक्ष, खासकर कांग्रेस और पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “मारे गए आतंकियों के पास से पाकिस्तान का वोटर नंबर, रायफल और यहां तक कि पाकिस्तानी चॉकलेट तक बरामद हुए हैं। फिर भी पूर्व गृहमंत्री पाकिस्तान को क्लीन चिट क्यों दे रहे हैं?” इससे क्या साबित होता है।

You may also like

Leave a Comment