Sunday, January 19, 2025
Home मनोरंजन छोटे मिया बड़े मिया मूवी को लेकर जनता ने बोली ये बातें, मूवी देखने जानें से पहले पढ़े पूरी ख़बर

छोटे मिया बड़े मिया मूवी को लेकर जनता ने बोली ये बातें, मूवी देखने जानें से पहले पढ़े पूरी ख़बर

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (बॉलीवुड/मनोरंजन) काजल तिवारी

बॉलीवुड: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मिया छोटे मिया को लेकर बड़ी अपडेट बता दें कि सोशल मीडिया पर इसका बड़ा क्रेज दखने को मिल रहा है। फिल्म बड़े मियां छोटे मियां 11 अप्रैल यानी ईद 2024 के मौके पर वर्ल़्डवाइड रिलीज हो गई है। बताया जा रहा है कि इस मूवी में कॉमिडी एक्शन्स और स्टोरी लोगो को बड़ी ही पसंद आई है आइए बताते है कि लोगो ने मूवी को 10 में से कितने नंबर दिए हैं।

लोग जैसे ही मूवी देखकर बाहर आए तो लोगो ने मूवी कि क्लिप्स सोशल मीडिया में डाल कर मूवी की प्रशंसा की जनता ने कहा कि मूवी कि स्टोरी बहुत अच्छी है और कॉमिडी भी अक्षय और टाइगर की जोड़ी भी खूब जम रही है कुछ लोगो ने छोटे मिया बड़े मिया मूवी को माइंड ब्लोइंग कहा लोगों ने मूवी को 9/10 और 10/10 भी दिए है।

https://www.instagram.com/reel/C49_J16gVG7/?utm_source=ig_web_copy_link

आपको बता दें की इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ अलाया एफ, मानुषी छिल्लर और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। हालांकि, अब देखना होगा कि बड़े मियां छोटे मियां पहले दिन कितने करोड़ की पॉजिटिव रिव्यू के साथ ओपनिंग करती है।और पिछले दिनों में रीलीज़ हुई मूवीज का रिकॉर्ड तोड़ेगी या नहीं

You may also like

Leave a Comment