Home (मुंबई T20 WC 2026 के लिए चुनी गई भारतीय टीम, बाहर हुए शुभमन गिल

T20 WC 2026 के लिए चुनी गई भारतीय टीम, बाहर हुए शुभमन गिल

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

खेल/मुम्बई: क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशबरी भरी न्यूज़ है। भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आज मुंबई में BCCI हेड ऑफिस में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने कप्तान सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी में 15 सदस्य टीम चुनी।

 

 

T20 WC 2026 के लिए चुने गए ये खिलाड़ी-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
अभिषेक शर्मा
तिलक वर्मा
संजू सैमसन (विकेटकीपर)
ईशान किशन (विकेटकीपर)
शिवम दुबे
रिंकू सिंह
हार्दिक पंड्या
वॉशिंगटन सुंदर
अक्षर पटेल (उपकप्तान)
जसप्रीत बुमराह
हर्षित राणा
अर्शदीप सिंह
कुलदीप यादव
वरुण चक्रवर्ती

बताया जा रहा है कि BCCI द्वारा चुनी गई टीम में अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है, जबकि शुभमन गिल को बाहर कर दिया गया। संजू सैमसन को भी टीम में शामिल किया गया है। इसके साथ ही जितेश शर्मा को टीम से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह ईशान किशन की वापसी हुई है। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में बाहर बैठने वाले रिंकू सिंह की भी टीम में वापसी हुई है।

जानकारी के अनुसार टी20 विश्व कप 2026 भारतीय टीम ग्रुप ए में पाकिस्तान, अमेरिका, नामीबिया और नीदरलैंड्स के साथ मुकाबला करेगी । भारतीय टीम अपना पहला मैच 7 फरवरी को अमेरिका से खेलेगी। इसके बाद 12 को नामीबिया, 15 को पाकिस्तान और 18 से नीदरलैंड्स से मुकाबला करना है।

You may also like

Leave a Comment