Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर सही कहा आदरणीय गवर्नर साहब ने कि पंजाब में उद्योगों के लिए माहौल ठीक नहीं : सुनील शर्मा

सही कहा आदरणीय गवर्नर साहब ने कि पंजाब में उद्योगों के लिए माहौल ठीक नहीं : सुनील शर्मा

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान और डिलाइट इंडस्ट्रीज के एम.डी. सुनील शर्मा ने कहा कि आदरणीय गवर्नर ने भी महसूस किया कि पंजाब में वर्तमान समय में उद्योग जगत के लिए माहौल ठीक नहीं है। सरकार कोई कोशिश भी नहीं कर रही। हालांकि देखने वाली बात है कि उद्योगपतियों की तरफ से यह बातें तो कई वर्ष से उठाई जा रही थी, पर कोई हुकूमत का जिम्मेदार व्यक्ति इस ओर ध्यान नहीं दे रहा था। इसके कई कारण हैं कि आज इस प्रकार की बात उठ रही है। सबसे बड़ी समस्या यहाँ कानून व्यवस्था की है।

जुर्म करने वालों के सामने पुलिस अपंग बन गई है। दूसरे नई इंडस्ट्री के लिए कोई ठोस नीति भी नहीं है। न कोई नये फोक्ल प्वाइंट बन रहे, न पंजाब इन्वेस्ट कार्यक्रम में नये उद्योगों की फाइल ही क्लीयर हो रही। अफसरशाही और इंस्पेक्टरी राज चरम पर है। आने वाले दिनों में लेबर भी एक बड़ी समस्या होने वाली है। सरकार ना ही इन्फ्रास्ट्रक्चर सही दे पा रही है। हमें यह भी याद रखना चाहिए कि देश को आजादी कितनी कुर्बानियों और संघर्षों के बाद मिली थी। हमें अपने इतिहास को ध्यान में रखते हुए यह भी समझना चाहिए कि जिन कमजोरियों के कारण हम गुलाम बने थे वही गलतियाँ फिर से न दोहराएं। देश की प्रगति में इंडस्ट्री का बहुत बड़ा योगदान होता है, जीडीपी में लगभग 33% हिस्सेदारी होती है। आज का युग तकनीकी प्रगति का युग है। हमारा देश तरक्की के मार्ग पर चलते हुए 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें अपनी जीडीपी और तकनीक को इतना मजबूत बनाना चाहिए कि कोई भी दुश्मन देश हम पर बुरी नजर से न देख सके। आज यदि हमारी तकनीक कमजोर हो या हम किसी भी प्रकार से किसी अन्य देश पर निर्भर हैं, तो यह भी एक प्रकार की गुलामी ही है।

एसोसिएशन के सेक्रेटरी नवनीत कुमार ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग सैक्टर में भारत की हिस्सेदारी केवल 3.3% है और चीन की लगभग 33% है। सरकार को MSME सैक्टर को और रियायत और सहयोग देकर मैन्युफैक्चरिंग सैक्टर को और बल देना चाहिए। हम इंजीनियरिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन की तरफ से सरकार को आने वाले दिनों में इस ओर जोर देने की अपील करते हैं।
हमें अपने उद्योग और संसाधनों को इतना विकसित करना चाहिए कि हम किसी भी अन्य देश पर निर्भर न रहें और उनकी गुलामी या जी हजूरी करने की नौबत न आए। मौजूदा सरकारों को यह संकल्प ले कर काम करना चाहिए कि देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है और देश की समृद्धि और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी ही होगी।

इस दौरान चेयरमैन मनिदर शर्मा ने कहा कि उद्योग में तरक्की लाकर हम अपने समृद्धि के लक्ष्य को असानी से पा सकते हैं। मीटिंग में इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने माननीय मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी उद्योगों की तरफ सीरीयस होकर फैसले लेकर उनकी बेहतरी करने की अपील की

युवा उद्यमी गौतम शर्मा ने कहा कि सरकार को उद्योगों के लिए अनुकूल माहौल बनाना चाहिए और अनावश्यक सरकारी जटिलताएं पैदा करने से बचना चाहिए।

You may also like

Leave a Comment