दोआबा न्यूज़लाईन (चंडीगढ़ / मोहाली )
चंडीगढ़: मोहाली में आज शाम 7 बजे इंडिया और अफगानिस्तान के बीच दौरे का पहला T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होने जा रहा है। मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच यह मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए टॉस शाम 6 :30 बजे होगा। जानकारी के अनुसार भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करेंगे। लेकिन विराट कोहली पर्सनल कारणों से पहला टी-20 मैच नहीं खेल सकेंगे। टीम इंडिया का यह इस साल का पहला T-20 मैच है।
इन खिलाडियों में से चुनी जाएगी प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा/संजू सैमसन (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, रवि बिश्वोई/अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान हैं।
अफगानिस्तान टीम की तरफ इन खिलाडियों में से होगी प्लेइंग इलेवन
इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, करीम जनत/हजरतुल्लाह जजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, नवीन-उल-हक, गुलबदीन नायब, फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान और नूर अहमद हैं।
मैच के लिए शहर में करीब 2000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए आसपास के इलाके में 2000 के करीब सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। एसएसपी डॉक्टर संदीप गर्ग ने आम जनता से मैच के दौरान स्टेडियम की तरफ न आने की सलाह दी है। मैच के दौरान स्टेडियम के गेट शाम 4:30 बजे खोले जाएंगे।
रुट किए जाएंगे डायवर्ट:
मैच के दौरान लाइट पॉइंट फेस 10 और 11, लाइट पाइंट सेक्टर 49 और 50, लाइट पॉइंट फेस 8 और 9, लाइट नियर NIPER ब्रिज, लाइट पाइंट नियर गोगामेडी सेक्टर 68 वाले रास्तों से ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। इसके लिए पुलिस की तरफ से बैरिकेट्स लगा दिए जाएंगे।