Sunday, January 19, 2025
Home जालंधर जालंधर : जिला प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस समागम की तैयारियां शुरू की, पुख़्ता प्रबंध यकीनी बनाने के दिए आदेश

जालंधर : जिला प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस समागम की तैयारियां शुरू की, पुख़्ता प्रबंध यकीनी बनाने के दिए आदेश

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : ज़िला प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2024 को ज़िला स्तर पर मनाए जाने वाले समागम की तैयारियाँ शुरु कर दी है। इस संबंधी अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) मेजर डा. अमित महाजन ने आज अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी। साथ ही अधिकारियों को सभी प्रबंध समय पर यकीनी बनाने के निर्देश दिए।

यहाँ ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) लखविंदर सिंह रंधावा सहित अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग दौरान ए.डी.सी. मेजर डॉ अमित महाजन ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह हर साल की तरह इस साल भी पूरे उत्साह और शान के साथ स्थानीय गुरू गोबिन्द सिंह स्टेडियम में मनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि समागम दौरान पंजाब पुलिस, महिला पुलिस, पंजाब होमगार्डज़, एन.सी.सी. कैडिटस, स्काउट्स और गर्ल गाईडज़ द्वारा मार्च पास्ट, विद्यार्थियों द्वारा संस्कृतिक एंव देश भक्ति की भावना वाला प्रोग्राम पेश किया जाएगा। इसके इलावा विकास एंव जन कल्याण योजनाओं को दर्शाती झांकी भी निकाली जाएंगी।

समागम संबंधी पुख़्ता प्रबंध यकीनी बनाने के निर्देश देते हुए एडीसी ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि समागम वाले स्थान की सफ़ाई, सजावट, पीने वाले पानी, बैठने के इंतज़ाम, निर्विघ्न बिजली स्पलाई, मैडीकल टीमें, फायर ब्रिगेड आदि सहित सभी ज़रुरी इंतज़ाम समय पर किए जाए। समागम में लोगों की आमद को देखते हुए उनकी सुविधाजनक एंट्री, ट्रैफ़िक रूट प्लान, पार्किंग के उचित प्रबंध किए जाए ताकि किसी भी प्रकार की ट्रैफ़िक समस्या न हो साथ ही सुरक्षा के पुख़्ता प्रबंध किए जाए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि राष्ट्रीय महत्व वाले इस समागम में प्रबंधों के पक्ष से कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने यह भी बताया कि इस दौरान बढ़िया कारगुज़ारी करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने विभागों के प्रमुख को इस संबंधी नाम की सूचियां 7 अगस्त तक मुहैया करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान ज़िला राजस्व अधिकारी नवदीप सिंह भोगल और अलग-अलग विभागों के अधिकारी रहे।

You may also like

Leave a Comment