दोआबा न्यूज़लाईन
लुधियाना : लुधियाना से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां युवती को शादी का झांसा देकर उसका गैंगरेप कर दिया। आरोपी युवक ने पहले युवती से दोस्ती कर विश्वास जीता फिर उसके बाद अपने दोस्त संग मिलकर इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं युवती की दोनों ने आपत्तिजनक वीडियो भी बना ली।
पीड़िता ने अपने बयानों में पुलिस को कहा कि वह फैक्ट्री में काम करती है, उसके साथ ही वह लड़का भी काम करता था। आरोपी कई दिनों से उसका पीछा कर रहा था। इसके बाद लड़के ने दोस्ती का प्रस्ताव रख दिया। दोनों में दोस्ती हो गई। पीड़िता को युवक पर विश्वास होने लगा। फिर युवक ने अकेले में लड़की को मिलने के लिए बुलाया, लेकिन युवती नहीं गई। एक दिन आरोपी के बार- बार कहने पर होटल में मिलने के लिए चली गई। वहां कुलदीप अपने दोस्त मनी उर्फ़ रमन के साथ होटल में पहले से ही था। दोनों का रेप करने का पहले से ही प्लान था, इसके बाद पीड़िता के दोनों ने मिलकर कपड़े उतारे। जब युवती ने इसका विरोध किया तो दोनों ने उसके साथ मारपीट कि और बारी-बारी से रेप किया। इसके बाद युवती ने किसी तरह दरवाजे कि चाबी ली, ताला खोला और भागकर घर पहुंची।
वहीं थाना डिवीजन 7 में केस दर्ज कर लिया है ओर पुलिस मामले की आगे कि जांच कर रही है।