Friday, September 20, 2024
Home जालंधर भाजपा द्वारा WEST विधानसभा में भारत रतन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया

भाजपा द्वारा WEST विधानसभा में भारत रतन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया

by Doaba News Line

अटल जी का प्रेम प्यार शांति करना दया विश्वास और भाईचारे की भावना ही समूचे भारत वासियों लिए संदेश:-राकेश राठौर

दोआबा न्यूज़लाईन: (जालंधर/राजनीती)

भाजपा पंजाब प्रदेश के महामंत्री एवं जालंधर के पूर्व मेयर व वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के लोकसभा प्रवास योजना के प्रभारी राकेश राठौर ने मंडल नंबर 10 के अध्यक्ष मनीष बल व मण्डल नंबर 12 के अध्यक्ष राकेश राणा की अध्यक्षता में महान राष्‍ट्रवादी, प्रखर वक्‍ता पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 99वी जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद कर सुशासन दिवस के रुप में मनाया गया इस मौके पर मुख्य रुप से उपस्थित जिला महामंत्री एवं वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी अशोक सरीन हिक्की, मंडल प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष मनीष विज, जिला सचिव एवं मंडल प्रभारी अमित भाटिया, गोल्डी भाटिया उपस्थित थे भाजपा पंजाब प्रदेश के महामंत्री एवं जालंधर शहर के पूर्व मेयर राकेश राठौर ने आए हुए सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारी को अटल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अटल जी के विचार और देश की प्रगति के लिए उनका समर्पण हमें सदैव राष्ट्रीय सेवा के लिए शक्ति देते रहेंगे उन्होंने कहा कि अटल जी की कर्तव्य निष्ठा व राष्ट्रीय सेवा हमारे लिए सदैव प्रेरणा का केंद्र रहेगी राकेश राठौर ने बताया कि 1924 में मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक आदर्श शिक्षक के परिवार में उनका जन्म हुआ अटल बिहारी वाजपेई जी ने अपने पूरे जीवन में शांति,सह- अस्तित्व करुणा समानता न्याय और बंधुत्व के आदर्शों का पालन किया।

भाजपा प्रदेश राकेश राठौर ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेई एक कवि,लेखक,पत्रकार राजनेता,स्वतंत्रता सेनानी,दूरदर्शी व बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे वह एक सच्चे राष्ट्रवादी थे और हमेशा राष्ट्रीय हित के लिए दलगत राजनीति से ऊंचे विचार रखते थे। वह चाहे सत्ता में रहे हो या विपक्ष में वे राष्ट्रीय हित के लिए सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते थे राकेश राठौर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जी को भारतीय राजनीति का अजातशत्रु भी कहा जाता था। कई दशकों के सार्वजनिक जीवन में उनके व्यक्तित्व पर एक भी दाग नहीं था सत्य निष्ठा ईमानदारी और विशाल हृदय उनके व्यक्तित्व का एक अभिन्न अंग थे। राकेश राठौर ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेई जी के व्यक्तित्व थे एक पत्रकार के रूप में उनके लेखन एक राजनेता के रूप में उनके भाषणों और एक प्रशासक के रूप में उनके दृष्टिकोण में हमेशा परिलक्षित होता था अटल बिहारी वाजपेई जी वास्तव में विशाल हृदय सम्राट जननायक ने राजनीति में दृढ़ता व दृश्यों के साथ सम्मान प्राप्त किया राठौर ने कहा कि प्रेम प्यार शांति करना दया विश्वास और भाईचारे की भावना ही उनकी समूचे भारत वासियों के लिए संदेश है।

, इस मौके पर मुख्य रुप से उपस्थित वरूण तनेजा, सुनील चोपड़ा,अनिल कुमार गुप्ता, अमरजीत सिंह,राजीव वर्मा, दलेर सिंह चट्ठा,सौरव गुप्ता, मुरारी लाल, राणा नायर,राजीव भगत, जसबीर सिंह थापा, सतपाल पप्पू,रमन सचिन जीत,सौरव गुप्ता ,अश्विनी बबल, मिथुन शर्मा
भूपेंद्र कुमार,सुदेश भगत, गोपाल दास संगम, सतपाल भगत, विपिन कुमार, द्वारका नाथ, रविंद्र बबी, बलविंदर कुमार, राजीव यादव,वरुण शर्मा, बलदेव राज, विनय कुमार, अनु शर्मा, रितिका भगत व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

You may also like

Leave a Comment