Sunday, January 19, 2025
Home राज्य जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकी हमला, 1 जवान शहीद, एक आतंकी मारा गया

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकी हमला, 1 जवान शहीद, एक आतंकी मारा गया

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

कुपवाड़ा : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां शनिवार की सुबह सेना की चौकी पर हमला हो गया। जिसके बाद सेना और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में एक आतंकी मारा गया। जबकि एक जवान शहीद भी हो गया है और 5 जवान घायल हो गए थे।

न्यूज एजेंसी ANI ने बताया कि हमले में पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के शामिल होने का शक है। हमले में BAT टीम में उनके SSG कमांडो और पाकिस्तानी सेना के सैनिक आतंकवादी संगठनों के साथ हो सकते हैं।

सुरक्षाबलों को कुपवाड़ा के कमकारी इलाके में पाकिस्तानी आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी। हमले के बाद आतंकियों के जंगल में भागने की आशंका है। सुरक्षाबल जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।

यह हमला कारगिल विजय दिवस के एक दिन बाद हुआ है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि भारतीय सेना आतंकवाद को कुचल देगी और दुश्मन के मंसूबों का मुंहतोड़ जवाब देगी।

You may also like

Leave a Comment