Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर जालंधर : PAP चौक के पास कार और ट्रक की भयानक टक्कर, इमरजेंसी ब्रेक लगा बचाई जान

जालंधर : PAP चौक के पास कार और ट्रक की भयानक टक्कर, इमरजेंसी ब्रेक लगा बचाई जान

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : सड़को पर दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है, इन सड़की हादसों के कारण बड़ी संख्या में लोग अपनी जान गवा देते है। इसी कड़ी में
पीएपी चौक के पास एक कार और ट्रक में टक्कर हो गई, जिसके बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। जिस हाईवे पर ये हादसा हुआ, उस हाईवे से रोजाना हजारों की संख्या में गाड़ियां गुजरती हैं। कार को फोलड़ीवाल के रहने वाले बलदेव चला रहे थे। गनीमत रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।

जानकारी देते हुए ट्रक चालक कलविंदर सिंह ने बताया कि, वह कपूरथला के फगवाड़ा से चावल लेकर चंडियाला गुरु की ओर जा रहे थे। जब वह पीएपी फ्लाईओवर के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही कार ने ओवरटेक करने के चक्कर में पीछे से टक्कर मार दी और फिर उक्त कार ट्रक से आगे आ गई। ट्रक चालक ने किसी तरह से एमरजेंसी ब्रेक लगाई।

गौरतलब है कि हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मुशक़्क़त के बाद ट्रैफिक को सुचारु किया।

You may also like

Leave a Comment