सोसाइटी के प्रधान ने बताया , हर साल की तरह इस वार भी कोई खास प्रबंध नहीं
दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)
जालंधर (सतपाल शर्मा ) अभी गर्मियां शुरू ही हुईं हैं और अभी से पानी की समस्या शुरू हो गई है। ऐसी ही समस्या आज अमन नगर के साथ पड़ते अमर गार्डन से देखने को मिली है। मिली जानकारी के अनुसार अमर गार्डन के आधे इलाके में आज सुबह से ही पानी नहीं है। अमर गार्डन वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान इष्ट पाल (प्रिंस) ने बताया कि गर्मियों का मौसम शुरू हो चूका है, गर्मियों में हर साल पानी को लेकर काफी किल्लत आती है। हर साल की तरह वाटर सप्लाई विभाग की तरफ से इसको लेकर कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है। सोसाइटी के हरविंदर सिंह (राजू) ने बताया कि सुबह से सोसाइटी के आधे से ज्यादा घरों में पानी नहीं है। घरों में छोटे छोटे बच्चे हैं वजुर्ग हैं जिनको पिने के लिए पानी तक नसीब नहीं हो रहा। उन्होंने बताया कि जो पानी की लाइन गुज्जा पीर की तरफ से आ रही है उसमें पानी आ रहा है लेकिन जो पानी की लाइन अमर गार्डन गुरुद्वारा साहिब जी की तरफ से आ रही है उसमें पानी नहीं आ रहा है। राजू जी ने बताया कि हमने सुबह से हर तरफ फ़ोन कर के देख लिया ,कहीं पर कोई सुनबाई नहीं हो रही है।
अमर गार्डन वेलफेयर सोसाइटी के लोगों ने बात चीत के दौरान कहा कि इस समय लोकसभा चुनावों का दौर चल रहा है। अगर हमारी पानी की समस्या का हल जल्द नहीं हुआ , तो हम किसी भी पार्टी के उम्मीदवार को वोट नहीं डालेंगें और चुनावों का वहिष्कार करेंगें।