दोआबा न्यूज़लाइन
चौपाल में शामिल होंगे पंजाब भाजपा प्रभारी नरेंद्र रैना और प्रधान सुनील जाखड़
जालंधर: जालंधर कैंट हलके के फोल्ड़ीवाल में भारतीय जनता पार्टी जालंधर शहरी के अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में 8 जनवरी को विकसित भारत – रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) के तहत होने वाली चौपाल को लेकर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने हेतु भाजपा नेता कार्यक्रम स्थल पहुंचे। इस चौपाल में पंजाब भाजपा प्रभारी नरेंद्र रैना और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ विशेष रूप से उपस्थित होंगे। सुशील शर्मा ने कहा कि फ़ोल्डीवाल में भाजपा की चौपाल आप और कांग्रेस के झूठ को बेनकाब करेगी।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत ग्रामीण मजदूरों को अब 100 दिन के बजाय 125 दिन का रोजगार मिलेगा और यदि समय पर काम उपलब्ध नहीं कराया गया, तो बेरोजगारी भत्ता देने का पहले की तरह प्रावधान है। उन्होंने सवाल उठाया कि जो कानून मजदूरों के हित में है, उसका विरोध मुख्यमंत्री भगवंत मान आखिर क्यों कर रहे हैं?
आगे बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि आप सरकार मौजूदा मनरेगा कानून के तहत भी पिछले चार वर्षों में मजदूरों को 100 दिन का रोजगार देने में विफल रही है और इस गंभीर विफलता पर मुख्यमंत्री पूरी तरह मौन हैं। उन्होंने कहा कि 2027 में भाजपा प्रदेश में प्रचंड जीत दर्ज करेगी।
इस मौके पर कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते समय पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़, जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की, जिला प्रवक्ता सन्नी शर्मा, कैंट हलके के मंडल अध्यक्ष, ब्लॉक समिति और जिला परिषद् चुनाव लड़ चुके भाजपा उम्मीदवार भी उपस्थित थे।