दोआबा न्यूज़लाइन
मोहाली: पंजाब में लगातार पड़ रही भीषण ठंड के चलते आप सरकार ने सभी स्कूलों में चल रहीं सर्दी की छुट्टियां बढ़ाने का ऐलान किया है। इस संबंध में शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर छुटियां बढ़ाने की घोषणा की है। जारी आदेश के अनुसार राज्य में लगातार पड़ रही भीषण ठंड और धुंध के चलते स्कूलों की छुट्टियां 13 जनवरी तक बढ़ा दी है। अब स्कूल 14 जनवरी को खुलेंगे।
शिक्षा मंत्री बैंस की पोस्ट…

यह आदेश सभी सरकारी, एडेड, मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होंगे। यह फैसला पंजाब शिक्षा विभाग ने बच्चों और स्टाफ की सेहत व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है।
बताते चलें कि पंजाब में कल वीरवार यानि 8 जनवरी को स्कूल खुलने थे। पंजाब के स्कूल 24 दिसंबर से सर्दी कि छुट्टियों के चलते बंद हैं। उसके बाद बढ़ रही ठंड के कारण स्कूलों की छुट्टियां लगातार बढ़ रही है।
