

दोआबा न्यूज़लाईन
पूजा मेहरा) : नगर निगम चुनाव की घोषणा हो चुकी है। इसी को लेकर आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है जो की 12 दिसंबर तक चलेगी। इसी कड़ी में वार्ड लेवल पर नामांकन भरने के लिए नगर कॉउंसिल और नगर पंचायत चुनाव को लेकर वार्ड लेवल पर इन स्थानों पर नोमिनेशन फाइल करने के स्थान निर्धारित कर दिए गए हैं।
कहा, पंजाब सरकार विकास के मामले में प्रत्येक शहर की नुहार बदल देगी
दोआबा न्यूजलाईन
जालंधर :पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी और रक्षा सेवाए कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत ने आज बस्ती दानिशमंदा के कड़ीवाला चौक से गाखलां पुली तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया।
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मोहिंदर भगत ने कहा कि पंजाब सरकार विकास के मामले में राज्य के हर शहर की नुहार बदल देगी।
उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार पिछले ढाई साल से राज्य के हर गांव, कस्बे और शहर में विकास कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जालंधर वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हर क्षेत्र की नुहार सुधारने के प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि यहां रहने वाले लोगों की हर जरूरत को पहल के आधार पर पूरा किया जा रहा है और गांवों को शहरों से जोड़ने वाली सड़कें पहल के आधार पर बनाई जा रही हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कड़ीवाला चौक से गाखलां पुल तक सड़क के निर्माण पर लगभग 1 करोड़ 17 लाख रुपये की लागत आएगी।
इस मौके पर पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया, पूर्व डिप्टी मेयर हरसिमरन जीत सिंह बंटी, मुकेश सेठी, डा. मुनीष कारलपुरिया, बंसी लाल, कमल लोच, संदीप संधू, हरचरण सिंह संधू, भारत भूषण जयरथ, वाइस चेयरमैन पवन हंस, प्रदीप खुल्लर, गुरनाम सिंह, संजीव भगत और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे।
भाजपा उप प्रधान अजय चोपड़ा साथियों सहित आम आदमी पार्टी में शामिल
विधायक रमन अरोड़ा इलाके के विकास को देते हैं प्रमुखता: अजय चोपड़ा
दोआबा न्यूजलाईन
जालंधर : विधायक रमन अरोड़ा ने पंजाब भाजपा के पूर्व अध्यक्ष पूर्व विधायक जालंधर केंद्रीय एवं जालंधर नगर निगम चुनाव इंचार्ज मनोरंजन कालिया को बड़ी चुनावी पटकनी देकर जालंधर नगर निगम का चुनावी माहौल गर्म कर दिया। आज भाजपा के उप प्रधान अजय चोपड़ा को आम आदमी पार्टी पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा , कैबिनेट मंत्री महेंद्र भगत , आम आदमी पार्टी पंजाब कार्यकारी अध्यक्ष अमर शेर सिंह शैरी कलसी, विधायक नकोदर इंद्रजीत कौर आदि ने विधायक रमन अरोड़ा की सिफारिश पर आम आदमी पार्टी में शामिल करवाया। ज्ञात हो बीते दिनों भाजपा द्वारा जालंधर केंद्रीय से पूर्व विधायक मनोरंजन कालिया को जालंधर नगर निगम चुनाव का इंचार्ज बनाया गया और अभी चुनावी माहौल शुरू ही हुआ था कि राजनीतिक विरोधी आम आदमी पार्टी से जालंधर केंद्रीय से विधायक रमन अरोड़ा ने मनोरंजन कालिया को बड़ी राजनीतिक क्षति पहुंचते हुए अजय चोपड़ा को आम आदमी पार्टी में शामिल करवाया। अजय चोपड़ा लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय सेवा संघ के साथ जुड़े हुए थे। पिछली बार के नगर निगम चुनाव अजय चोपड़ा द्वारा भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लड़े गए थे और अजय चोपड़ा हमेशा ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। अपने गृह क्षेत्र में अजय चोपड़ा और उनके परिवार की एक अच्छी पकड़ है राजनीतिक गलियारों में अजय चोपड़ा की आम आदमी पार्टी में जॉइनिंग को भाजपा के लिए एक बड़ा झटका और आम आदमी पार्टी का इलाके में और मजबूत होना समझा जा रहा है इस बारे में अजय चोपड़ा से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि जालंधर केंद्रीय से विधायक रमन अरोड़ा चाहे राजनीति में नए हैं लेकिन उन्होंने अपने तकरीबन 3 साल के कार्यकाल में जिस प्रकार से इलाके में विकास को प्रमुखता देते हुए क्षेत्र के लिए कार्य किए हैं उससे प्रभावित होते हुए मैंने आज यह बहुत बड़ा निर्णय लिया। क्योंकि जिस पार्टी के साथ इतने समय से हम जुड़े होते हैं उसे छोड़ना इतना आसान नहीं होता लेकिन जिस प्रकार से विधायक रमन अरोड़ा धार्मिक सामाजिक राजनीतिक और खास तौर पर अपने क्षेत्र को खुशहाल देखने के लिए लोगों की सेवा में दिन-रात लगे रहते हैं उसे लगन को देखते हुए आज मैं आम आदमी पार्टी में जाने का निर्णय लिया और मैं यह विश्वास दिलाता हूं कि मैं आम आदमी पार्टी के साथ और विधायक रमन अरोड़ा के साथ अब हमेशा के लिए खाडा रहूंगा और इलाके में आम आदमी पार्टी के विस्तार के लिए काम करूंगा। अजय चोपड़ा ने कहा विधायक रमन अरोड़ा और मुख्यमंत्री पंजाब सरदार भगवंत मान द्वारा पंजाब के हर वर्ग को खुशहाल रखने के लिए प्रतिदिन कार्य किया जा रहे हैं अजय अरोड़ा ने कहा सरकार द्वारा दी जाने वाली हर सुविधा को विधायक रमन अरोड़ा हर क्षेत्र के लोगों के घर तक पहुंचाते हैं। उसके लिए जगह-जगह अलग-अलग समय पर कैंप लगाए जाते हैं और लोगों की शुभ सुविधा को ध्यान में रखते हुए हर कार्य किए जाते हैं। अजय चोपड़ा ने कहा विधायक रमन अरोड़ा पिछले कई सालों से इस क्षेत्र से रहते आए अन्य विधायकों से बिल्कुल ही अलग है। क्योंकि उनका एक ही लक्ष्य है कि क्षेत्र खुशहाल हो विकसित हो विधायक रमन अरोड़ा द्वारा पिछले तकरीबन 3 साल के दौरान अपने क्षेत्र के हर व्यक्ति को अपने परिवार की तरह समझते हुए उनकी खुशहाली के लिए कार्य किए गए। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के सभी सीनियर नेताओं ने अजय चोपड़ा का पार्टी में स्वागत किया।
मोदी सरकार हर भारतीय को पढ़ाई,दवाई और कमाई की ग्रांटी को पूरा कर रही-अशोक सरीन हिक्की
दोआबा न्यूजलाईन
जालंधर :आज जालंधर की केंद्रीय विधानसभा के सरस्वती विहार में लगे आयुष्मान कैंप के दौरान दर्जनों लोगों के कार्ड बने। यह कैंप मंडल 8 के प्रेस सचिव के कार्यालय में लगा। जालंधर के भारतीय जनता पार्टी के शहरी महामंत्री अशोक कुमार हिक्की , मण्डल 8 के प्रभारी सतपाल बाटला मंडल 8 के प्रधान सीतीश ढल विशेष रूप से उपस्थित हुए।इस अवसर पर महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत पढ़ाई , दवाई और कमाई की गारंटी को पूरे भारत में चलाया जा रहा है।जिसमे की पढ़ाई के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की स्कीम चलाई जा रही है। इसी तरह प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अधीन दवाई के लिए 70 साल के ऊपर वाले बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड की स्कीम चलाई गई और कमाई के लिए पढ़ाई कर रहे बच्चों के लिए स्टार्टअप योजना जिस पर की बच्चों को कॉरपोरेट घरानों में काम करने का मौका और महीने का ₹5000 भी मिलते है।यह कैंप आईटी सेल की प्रधान दीपाली बांगड़िया की देखरेख में हुआ। जिसमें कि उन्होंने अपनी व्यक्तिगत दिलचस्पी लेते हुए सभी के कार्ड बनाए।भाजपा नेताओं ने कहा बेहद दुख की बात है कि केंद्र सरकार की आयुष्मान,आवास योजना जैसी प्रमुख योजनाओं का लाभ केवल पंजाब के लोगो को पंजाब सरकार की गलत नीतियों के चलते नहीं मिल रहा। जबकि पंजाब के साथ लगते हरियाणा,हिमाचल,राजस्थान समेत जम्मू कश्मीर के लोगो को मिल रहा है।
बिना भेदभाव के अपने क्षेत्रों में करवाएं विकास : मुख्यमंत्री
दोआबा न्यूजलाईन
चंडीगढ़ : अभी -अभी पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर उप -चुनाव सम्पन हुए हैं। चार सीटों में से तीन पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है।
गिदड़बाहा से हरदीप सिंह डिम्पी ढिल्लों ,डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह रंधावा और चब्बेवाल से इशांक चब्बेवाल विधायक बने हैं। तीनो निर्वाचित विधायकों ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने तीनों निर्वाचित विधायकों से कहा कि उनको अपने क्षेत्रों में सभी विकास के कार्य पहल के आधार पर करवाने चाहिए। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि जनता ने उनपे भरोसा किया है अब उनको बिना किसी भेदभाव के जनता के बीच जाकर उनकी सेवा करनी है।
मुख्यमंत्री ने तीनों विधायकों से मीटिंग की और उनके विधानसभा क्षेत्रों को लेकर उनसे बातचीत की। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि अब उनको उप -चुनाव के दौरान जनता से किए गए वायदों की लिस्ट बनानी चाइये और उनके सामने रखनी चाइये ताकि उसपर अभी से काम शुरू किया जा सके।
दोआबा न्यूजलाईन
जालंधर : पंजाब के उपचुनाव में चार में से तीन सीटें जीतकर आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री भगवंत मान पर पंजाब के लोगों ने पूर्ण विश्वास जताया है। यह बात इंजीनियरिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रधान श्री सुनील शर्मा ने एसोसिएशन की मीटिंग में कही।
उन्होंने जानकारी दी कि फोकल प्वाइंट में 98 लाख रुपये की लागत से स्ट्रीट लाइट्स चालू हो गई हैं। साथ ही, गदाईपुर और राजा गार्डन की सड़कों के टेंडर भी लग चुके हैं। शहर के फोकल प्वाइंट्स की सड़कों और सीवरेज के कार्यों के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जालंधर के आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दिनेश ढल्ल जी के अनुरोध पर एक बड़ा फंड जारी किया है।
एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने शहर में उद्योगों के लिए एक अनुकूल माहौल बनाने के प्रयास और गदाईपुर व राजा गार्डन में सड़कों के निर्माण के लिए फंड जारी करवाने हेतु आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता दिनेश ढल्ल का धन्यवाद किया। सभी को उम्मीद है कि भविष्य में भी उद्योगों के हित में ऐसे कार्य होते रहेंगे।
इस मौके पर मीटिंग में प्रधान सुनील शर्मा ,नवनीत कुमार ,संदीप महाजन ,राहुल बत्रा ,दया लाल धमीजा और अमन चावला आदि मौजूद थे।
दोआबा न्यूजलाईन
जालंधर : Punjab will become Rangla Punjab under the leadership of Chief Minister Bhagwant Mann: Mohinder Bhagat कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने कहा कि आज के समय में युवाओं को नशे की दलदल से मुक्त करने का सबसे अच्छा जरिया खेल है, इसीलिए पंजाब सरकार प्रत्येक वर्ष ‘खेडां वतन पंजाब दियां आयोजित करती है। कैबिनेट मंत्री आज रुस्तमे हिंद दारा सिंह को समर्पित रुस्तमे वेलफेयर सोसायटी (रजि.) द्वारा दशहरा ग्राउंड, बस्ती बावा खेल में आयोजित 9वें वार्षिक कुश्ती दंगल में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री मोहिंदर भगत ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का एकमात्र उद्देश्य पंजाब को भारत का सर्वश्रेष्ठ राज्य और रंगला पंजाब बनाना है। उन्होंने कहा कि खेल इस संबंध में सबसे महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब के अनगिनत युवा नशा छोड़कर खेलों में अपनी रुचि दिखा रहे है और अपने परिवार एवं पंजाब का नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार भी वितरित किए। इस मौके पर श्री मोहिंदर भगत को सोसाइटी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया ।
दोआबा न्यूजलाईन
जालंधर : भाजपा की केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के 70 साल एवं उसके ऊपर हर बुज़ुर्ग के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अधीन 5 लाख का फ्री इलाज केंद्र सरकार द्वारा करवाने वाले आयुष्मान कार्ड बनाने का विशेष कैंप कैंट विधानसभा के जंडियाला इलाके मे पंच सुरेंद्र मेहन के कार्यालय मे एन.आर.आई सैल पंजाब भाजपा को-कन्वीनर जस जोहल की अध्यक्षता मे लगाया गया।इस कैंप मे कैंट विधानसभा प्रभारी भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की,मंडल भाजपा प्रधान जॉर्ज सागर,आई.टी सैल की जिला कन्वीनर दीपाली बागड़िया विशेष रूप से शामिल हुए। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी अशोक सरीन हिक्की ने लोकहित मे बजुर्गो के लिए लगे आयुष्मान कैप लगाने के लिए जंडियाला भाजपा टीम को बधाई देते हुए कहा,कि देश के हर गावं में रहने वाले हर नागरिक को सुरक्षा,सुविधा,रोजगार देकर देश को तरक्की की तरफ लेकर जाने का कार्य भाजपा की केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेत्रत्व मे कर रही है। जिसको लेकर देश के किसान,जवान,व्यापारी,कर्मचारी,महिलाओं समेत समाज के हर वर्ग को आत्मनिर्भर बना मजबूत करने के लिए अलग-अलग योजनाएं चलाई जा रही है।जिसका लाभ प्रधानमंत्री आयुष्मान,आवास योजना समेत सैंकड़ो स्कीमों के अधीन करोड़ो लोग लाभ ले रहे है। सरीन ने कहा कैंट विधानसभा के जंडियाला इलाके के आसपास के सारे गावों में मोदी सरकार के आयुष्मान कार्ड बनने शुरू हो गये है। अब जंडियाला मे r पंच सुरेंद्र मेहन के कार्यालय मे जस जोहल की देखरेख मे निरंतर कैंप ज़ारी रहेगा। जो भी लोग अपना कार्ड बनवाना चाहते है वो कार्यालय जाकर बनवा सकते हैं । इस कैंप के बारे मे जानकारी देते पंच सुरेंद्र मेहन ने बताया पहली बार इलाके मे लगे शिवर मे अपार सिंह,बलबीर सिंह अमरजीत सिंह,राज कुमार,पुष्पा मेहन,कुलदीप कौर समेत 50 बजुर्गो ने अपने कार्ड बनवाये है। इसलिए अब डियाला,लखनपाल,सुनरखुर्द,धनी पिंड,जमशेर,नथेवाल समेत हर गावं मे रहने वाले 70 साल के हर बजुर्ग को 5 लाख के फ्री इलाज का लाभ मिलेगा ताकि हमारे इलाके मे कोई इलाज करवाने मे बेबस मजबूर ना रहे।इस मौके पर भाजपा सचिव मधु शर्मा,गुरदेव कौर,दर्शना देवी,पवन मेहन,प्रमोद कुमार,सुमित शर्मा,शिव गुप्ता,दविंद्र कुमार,जसवीर जस्सी,राजेंद्र कुमार,कुलविंदर कौर आदि इलाके के लोग मौजूद थे।
दोआबा न्यूजलाईन
जालंधर : विधायक रमन अरोड़ा ने न्यू विजय नगर पार्क में कूड़े के डंप को बंद करवा के वहां पर लाइब्रेरी का काम शुरू करवाया है। विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि इस जगह पर कूड़े के डंप से आस पास के इलाका निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। जिसको पूर्ण रूप से बंद करवा के इस जगह पर लाइब्रेरी का काम शुरू करवाया गया है। इस लाइब्रेरी का पूरे इलाके को फायदा होगा। यहाँ पर साथ में स्कूल होने के कारण इसका स्कूल के बच्चो को भी काफी फायदा मिलेगा । इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि मैं ओर मेरी पूरी टीम शहर के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। वार्ड नंबर 65 में लगातार विकास हो रहा है। इस मौके पर वार्ड इंचार्ज विजय वासन , मनोहर महाजन , जे पी सोंधी , भूषण आनंद , डी के महाजन, रमन वर्मा , प्राण नाथ चढ़ा , सतीश सरीन ,हर्ष पूरी ,अरुण अग्रवाल ,विनोद वासन , पी पी सिंह , गुरचरण कोचर, आर के हरजाई , राजेश गैना , पीयूष त्रेहन , विनय खन्ना , सुभाष गई , अनुज वासन सहित अन्य इलाका निवासी मौजूद थे।