दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर (सलोनी,पूजा) : जालंधर में तीन दिन से लगातार नगर निगम की कई यूनियनें हड़ताल पर चल रही हैं। जिसके कारण शहर में गंदगदी का आलम है। शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। इसी कड़ी में दोआबा न्यूजलाइन की टीम ने बज़ार का दौरा किया। जहां चौराहे पर ही कूड़े का ढेर लगा हुए था। बज़ारों में लगे कूड़े के ढेर के कारण उस पर मच्छर,मखियाँ घूम रहीं थी जो कि बीमारियों को न्योता दे रहीं हैं।
गंदगी के कारण जो बज़ार कभी हर समय व्यस्त रहता है, आज वहां लोगों की संख्या काफी कम देखने को मिली।
इसी दौरान हमने रैनक बज़ार के दुकानदारों से बातचीत की जिनका कहना था की 3 दिन से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रह है। उनकी दुकान के बाहर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। जिन्हें देख कर ग्राहक उनकी दुकान पर नहीं आते और दूर से ही मुँह ढक कर निकल जाते हैं। कूड़े के ढेर के कारण काफी गंदगी देखने को मिल रही हैं। जो कि भयानक बिमारिओं का कारण भी बन सकती हैं। वहीं दूसरे दूकानदार का कहना है कि हर रविवार को वो खुद पैसे देकर सफाई करवाते थे। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही इस पर करवाई करे ताकि कूड़े के ढेर के कारण बीमारियां ना फैले और हमें राहत भी मिले।
बताते चलें कि नगर निगम कि यूनियनों का कहना है कि सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं कर रहीं जो कि पिछले कई समय से लंबित पड़ी हैं। जिसके कारण तीन दिन से लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जहां कर्मचारियों द्वारा नगम कमिश्नर गौतम जैन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी कि जा रहीं है। उनका कहना है कि छुट्टी वाले दिनों के भी पैसे नकद दिए जाये और उसके साथ-साथ ठेकेदारी प्रथा पर मुलाज़ीमों को रखने की जगह पक्की भर्ती की जाए, ताकि उनको अपना घर चलाना आसान हो सके।