जालंधर /शाहकोट : Jalandhar-शाहकोट पुलिस ने एक प्रवासी व्यक्ति जो अपनी पत्नी की हत्या कर फरार हो गया था , उसको 12 घंटे में गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए , उप पुलिस अधीक्षक सुखपाल सिंह ने बताया , कि 6 दिसंबर 2025 को जरनैल सिंह पुत्र बलदेव सिंह, निवासी कोटली गजरा, थाना शाहकोट, जिला जालंधर ने सूचना दी , कि दिनांक 04 दिसंबर 2025 को करीब शाम 06:00 बजे जब वह अपने खेतों पर जाने के निकले थे ,तो एक मजदूर अपनी पत्नी और 02 बच्चों के साथ पक्की सड़क पर बैठा हुआ था। उसने कहा कि उनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं है। ठंड के मौसम के कारण, जरनैल सिंह ने उनको अपने खेतों में बने एक कमरे में रहने के लिए कहा। दिनांक 06 दिसंबर को करीब 08:00 बजे जब सुबह वह अपने कुएं पर गया और कमरे में एक महिला को देखा, जिसे काट दिया गया था और उसकी मृत्यु हो चुकी थी। उसका शव कमरे के अंदर फर्श पर पड़ा था और वह व्यक्ति अपने बच्चों के साथ उस समय वहां मौजूद नहीं था। जो अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद मौके से फरार हो चूका था।
आगे उन्होंने बताया कि जरनैल सिंह के बयान पर मुकदमा संख्या 302 दिनांक 06 दिसंबर 2025 धारा 103 भादवि थाना शाहकोट जिला जालंधर में दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई और हत्यारोपी मुन्ना कांति उम्र 30 साल पुत्र शंभू कांति निवासी किशनपुरा सुरमा जिला सरसा राज्य बिहार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी मुन्ना कांति ने बताया कि उसकी शादी करीब 15 साल पहले रानी कुमारी से हुई थी और उसके 02 बच्चे हैं, 01 लड़की उम्र 05 साल और 01 लड़का उम्र 01 साल। वह कुछ दिन पहले अपने परिवार के साथ काम की तलाश में दिल्ली से पंजाब आया था और काम की तलाश में गांव कोटली गाजर के पास खड़ा था, तभी एक व्यक्ति ने उसे अपनी खेतों में बने कमरे में रहने के लिए कमरा दिया। रात को कमरे में उसका अपनी पत्नी रानी कुमारी से झगड़ा हुआ और आरोपी मुन्ना कांति ने अपनी पत्नी रानी कुमारी की मारपीट कर हत्या कर दी और फिर अपने बच्चों को लेकर फरार हो गया। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।



