सुबह अमृतसर के जेठूवाल गांव के खेतों में मिला मिसाइल जैसी वास्तु
दोआबा न्यूजलाइन
अमृतसर: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों को एयर स्ट्राइक कर धवस्त कर दिया गया। जिसके बाद से पाक और भारत में बड़ा ही तनाव पूर्ण माहौल है। जिसके चलते पंजाब सहित देश के 244 जिलों में बीते कल अलग-अलग समय पर सिविल मॉकड्रिल और ब्लैकआउट किया गया। इसी कड़ी में अमृतसर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार बीती देर रात जोरदार धमाकों की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद दोबारा ब्लैक आउट किया गया। धमाकों की आवाज सुन इलाके के लोग सहम गए और घरों की छतों पर आ गए

वहीं आज सुबह अमृतसर के जेठूवाल गांव के खेतों में आज सुबह मिसाइल जैसी संदिग्ध वस्तु मिली है। इसके साथ ही कुछ जगहों पर अन्य जले हुए पुर्जे भी मिले हैं। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है और मामले की जांच की जा रही है।