दोआबा न्यूजलाईन
जालंधर : आज शहर के नव नियुक्त मेयर वनीत धीर ने प्रेस कांफ्रेंस की , जिसके दौरान उन्होंने कहा कि कर्रप्शन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की निति अपनाई जाएगी। निगम के आय को बढ़ाएंगे। शहर में सीवरेज की समस्या ,गंदे पानी की समस्या ,आवारा कुत्तों की समस्या और स्ट्रीट लाइटों की समस्याओं को जल्दी हल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि में शहर के लोगों से भी अपील करता हूँ कि शहर को साफ सुथरा रखना ,मेयर ,सीनियर डिप्टी मेयर ,डिप्टी मेयर या पार्षदों का ही काम नहीं है बल्कि शहर के हर एक नागरिक की भी उतनी ही जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा हो सकता है कि आने वाले समय में कुछ सख्त कदम उठाने पड़ें ,लेकिन वह शहर की बेहतरी के लिए ही होंगें। स्मार्ट सिटी को लेकर हुए घोटाले के वारे में उन्होंने कहा कि घोटाले की जाँच होगी उसके लिए जो भी दोषी पाया जायेगा , उसके खिलाफ सख्त कार्रबाई होगी। ट्रैफिक समस्या के वारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस और विधायकों की सहायता लेकर जल्दी ही इसका हल निकाला जायेगा। रिशवत खोरी को लेकर उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि जो पहले हो गया उसपर भी कार्रबाई होगी , लेकिन आने वाले समय में शहर के लोगों का काम बिना रिश्वत के पहल के तौर पर होना चाहिए। गैर कानूनी कालोनियों को लेकर उन्होंने कहा कि अगले दो दिन में निगम कमिश्नर से लेकर निगम के सभी विभागों के साथ में मीटिंग कर रहा हूँ , उसके बाद जो भी कदम उठाने पड़ेंगें ,हम उठाएंगें।