दोआबा न्यूज़लाइन
जालंधर: शहर के मानव सहयोग स्कूल ने 10 दिसंबर को बोर्ड परीक्षा के छात्रों के लिए समय प्रबंधन पर एक महत्वपूर्ण वर्कशॉप का आयोजन किया। इस वर्कशॉप की मुख्य वक्ता करिश्मा चड्ढा, सहायक प्रोफेसर, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, करियर सेवा एवं कौशल प्रबंधन विभाग थीं। वर्कशॉप के दौरान उन्होंने छात्रों को परीक्षा के लिए उचित समय प्रबंधन, प्रश्नों को प्राथमिकता देने और सही तरीके से प्रश्नपत्र हल करने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
वहीं वर्कशॉप के दौरान करिश्मा चड्ढा ने छात्रों को परीक्षा के दौरान तनाव कम करने, मन को शांत रखने और तैयारी के दौरान किन गलतियों से बचना चाहिए, इसके बारे में भी बताया। उन्होंने छात्रों को दैनिक अध्ययन कार्यक्रम बनाने, अध्यायवार लक्ष्य निर्धारित करने की सलाह दी। लक्ष्य निर्धारण और दोहराव के प्रभावी तरीकों के सिद्धांत भी बताए गए। उन्हें विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समय प्रबंधन के कई सुझाव भी दिए गए।
सत्र के अंत में छात्रों के संदेह दूर करने के लिए एक संदेह निवारण सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। विद्यालय की प्रिंसिपल सपना कुमार ने संसाधन व्यक्ति करिश्मा चड्ढा को धन्यवाद दिया और कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं छात्रों की तैयारी को मजबूत करती हैं और उनमें आत्मविश्वास पैदा करती हैं।