दोआबा न्यूज़लाईन (पंजाब/राजनीति)
पंजाब : वित्त मंत्री चीमा ने पंजाब का तीसरा बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के बजट में किसी तरह का कोई नया टैक्स नहीं लगाया है। यह बजट लोगों के पक्ष में है। इसमें पंजाब की एजुकेशन, मेडिकल, एग्रीकल्चर व इन्फ्रास्ट्रक्चर को ध्यान में रखा गया है।
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री बोले कि पंजाब सरकार ने 4 जिलों में NRI बैठकों का आयोजन किया है, जो आगामी वर्ष में भी जारी रहेगी। शहीद जवानों के परिवारों को दी जाने वाली सहायता राशि को बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए कर दिया गया है, जो जारी कर दी गई है। एक नई मालवा कनाल परियोजना प्रस्तावित की गई है, जिससे बठिंडा, फरीदकोट, फिरोजपुर और मुक्तसर जिलों को फायदा होगा। लंबे समय से इंताजर में चल रहे शाहपुर कंडी बांध परियोजना में जल भंडार की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शहरी बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 2024-25 के लिए 6,289 करोड़ रुपये का प्रस्ताव। गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए 510 करोड़ रुपए मंजूर। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि 12 हजार एकड़ से अधिक भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया। मनरेगा-रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 655 करोड़ रुपए मंजूर। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए 20 करोड़ रुपए स्वीकृत। पंजाब सरकार ने 3 चरणों में कुल 60 सार्वजनिक खनन स्थलों को चालू किया। राज्य में 16 साइटें जल्द शुरू होने की उम्मीद है। पंजाब में Sports Nursery शुरू की जाएगी, जिसके लिए 50 करोड़ का बजट। 118 स्कूलों को Schools of Eminence में बदला जाएगा। आम आदमी क्लीनिक के लिए 249 करोड़ का बजट। खेल के लिए 227 करोड़ का बजट “फरिशते स्कीम” के लिए 20 करोड़ रुपए का बजट। नशा मुक्ति केंद्र के लिए 70 करोड़ का बजट। रोजगार के अवसर के लिए 179 करोड़। घर-घर राशन पहुंचाने के लिए 250 करोड़ का बजट। राज्य के तहत सभी विश्वविद्यालयों के लिए 1425 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान। आयोष्मान योजना के लिए 553 करोड़ का बजट। ट्रांसपोर्ट के लिए 550 करोड़ का बजट। PU Chandigarh को Hostel बनाने के लिए 40 करोड़ का बजट।
आगे बताते चलें कि फरवरी तक पंजाब का कर राजस्व 14 फीसदी बढ़ा। कुल 2 लाख, 4 हजार, 918 करोड़ रुपए का बजट खर्चे का प्रस्ताव।
कृषि एवं किसान कल्याण कार्यों के लिए अगले वित्तीय वर्ष में 13 हजार, 784 करोड़ रुपए प्रस्तावित। फसल विविधीकरण के लिए 575 करोड़ रुपए प्रस्तावित। केंद्र सरकार ने 8 हजार करोड़ रुपये रोक दिए, इससे पंजाब का विकास रुक गया। किसानों को मुफ्त बिजली की सुविधा वैसे ही जारी रहेगी, 930 करोड़ मंजूर।
बजट पेश के बाद विपक्षियों ने पंजाब सरकार को जमकर घेरा है। नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि बजट में कुछ नया नहीं है। इस सरकार की वजह से राज्य कर्ज में डूब गया है। 2 साल में सरकार का कर्ज 67 हजार करोड़ से बढ़ गया है। हिमाचल व गुजरात चुनाव के समय ओल्ड पेंशन स्कीम की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक कुछ नहीं दिया। महिलाओं को नकदी देने की घोषणा भी हवा में है।
कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि आज का बजट पूरी तरह से फर्जी है। इसमें न किसी व्यक्ति विशेष और न ही पंजाब के लिए कुछ है। इसमें बताने के लिए कुछ भी नया नहीं है।