दोआबा न्यूज़लाइन
जालंधर: शहर के ए.पी.जे. एजुकेशन के संस्थापक चेयरमैन सत्यपाल जी के पावन आशीर्वाद तथा वर्तमान चेयरपर्सन सुषमा पाल बर्लिया के दूरदर्शी मार्गदर्शन में ए.पी.जे. स्कूल, होशियारपुर रोड, जालंधर में वार्षिक समारोह ‘अनुगूँज’ अत्यंत उल्लास और गरिमामयी वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जयंत पुरी जी रहे l

उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2020 में सर्वभारतीय रैंक (AIR) 210 प्राप्त की और मिस अकृषि जैन, आईपीएस, एडिशनल डीसीपी, जालंधर ने अपनी विशिष्ट उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा में चार चांद लगा दिए। विशिष्ट अतिथियों में डॉ. राजेश बग्गा, डायरेक्टर- ए.पी.जे. इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ऐंड इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस: ए.पी.जे. स्कूल महावीर मार्ग के प्रिंसिपल यश पाल शर्मा तथा भूपिंदर कटारिया, सीनियर मैनेजर (ऑपरेशंस) व निर्मल महाजन बोर्डऑफ गवर्नर के हेड आदि गण मान्य अतिथि शामिल रहे।
समारोह का शुभारंभ अतिथियों के हार्दिक स्वागत एवं ज्योति प्रज्ज्वलित के साथ हुआ। इसके बाद प्रस्तुत इनवोकेशन डांस ने संपूर्ण वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा और सांस्कृतिक सौंदर्य से भर दिया। कार्यक्रम के दौरान वर्षभर में शैक्षणिक, खेलकूद तथा अन्य सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र और ट्रॉफियाँ प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जयंत पूरी आईपीएस ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा, आत्मविश्वास और उनकी प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें निरंतर नई ऊँचाइयों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
अंत में समारोह का समापन शब्द गायन और वाईस प्रिंसिपल लवलीन बग्गा द्वारा मुख्य अतिथि और सभी विशिष्ट अतिथियों के आभार-प्रदर्शन के साथ हुआ। ‘अनुगूंज’ हर दृष्टि से एक सफल, प्रभावशाली और यादगार प्रस्तुति सिद्ध हुई।

