दोआबा न्यूज़लाइन
जालंधर: जालंधर के प्रसिद्ध समाज सेवक डॉ. सुधीर शर्मा को नई दिल्ली में ‘राष्ट्रीय अशोका सम्मान’ से सम्मानित किया गया। यूएसए के वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन कमिशन द्वारा बीते दिनों नई दिल्ली के एक होटल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस आयोजन में राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र, मिस वर्ल्ड टूरिज्म इंडियाइशिका तनेजा, भारतीय पहलवान नरसिंह पंचम यादव, कालिंतो नून्स (राजदूत, दूतावास ऑफ डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ तिमोर लेस्ते), अनसा कापुफी मबेगा (उच्चायुक्त, तंजानिया), पीटर होबवानी (उपमिशन प्रमुख, जिम्बावे), लुकास किसिएलियस (उपमिशन प्रमुख, लिथुएनिया) व मारिया जोसे गोमेज (काउंसलर, वेन्जुएला के बोलिवेरियन गणराज्य के दूतावास) बतौर मुख्यातिथि थे।
इस समारोह में डॉ. शर्मा को शैक्षणिक, समाज सेवा व देश के विकास कार्यों में बढ़चढ़ कर योगदान देने पर ‘राष्ट्रीय अशोका सम्मान’ से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही समाज सेवक डॉ . शर्मा को वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन कमिशन की ओर से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के तौर पर भी नियुक्त किया गया।
वहीं इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद डॉ. सुधीर शर्मा ने वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन कमिशन के उच्चाधिकारियों का आभार व्यक्त किया तथा सभी से देश के विकास कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील भी की।

