दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर: शहर के लाला लाजपत राय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशनस में” वार्षिक खेल महोत्सव 2025″, निसका मुख्य थीम • प्रतिस्पर्धा’ का भव्य उद्घाटन समारोह का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, हरविन्दर सिंह, पूर्व एसएसपी, डॉ० राजेश पशरीचा (सेक्रेटरी), दीपक चुग (एग्जीक्यूटिव मेंबर), डॉ० उर्वशी अरोड़ा (एओ), डॉ. दीपक मोदी (मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट), गुलाब देवी मेमोरियल हॉस्पिटल ट्रस्ट, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ, उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उपस्थित गणमान्य अतिथियों और प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत किया। इसके बाद, समस्त लोगों ने प्रार्थना गीत के माध्यम से शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि तथा गणमान्य व्यक्तियों द्वारा झंडारोहण किया गया, जिसके बाद सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया और राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की। खिलाड़ियों ने एकता और अनुशासन का परिचय देते हुए मार्च पास्ट किया, जिसके बाद खिलाड़ियों द्वारा शपथ ग्रहण की गई कि वह खेल भावना के साथ ईमानदारी के साथ भाग लेगें।

उसके बाद मुख्य अतिथि तथा गणमान्य व्यक्तियों ने खेल महोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया और अपने भाषण से खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला तथा छात्रों को प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को खेलों को जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए प्रेरित किया। उद्घाटन समारोह के अवसर पर रंगारंग खेल नृत्य, ऐरोबिक डांस और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हुई, जिनमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। खेल महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न रोमाचंक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें: रस्साकस्सी, चक्र फेंक, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, रिले दौड़, बोरी दौड़, 3-लेग दौड़, शामिल रहीं, जिनमें छात्र- छात्राओं ने भाग लिया और अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।