दोआबा न्यूजलाईन
जालंधर: पंजाब में 21 दिसंबर को नगर निगम चुनाव होने जा रहे हैं। जिसको लेकर बीते कल चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन 85 वार्डों में करीब 448 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए। यह जानकारी चुनाव अधिकारी कम डीसी डॉ हिमांशु अग्रवाल ने मीडिया से साझा की।
उन्होंने कहा कि नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतों को मिलाकर 698 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। आज नामांकन वापस लेने और नामांकन जांच का पहला दिन है। बता दें कि जिन उम्मीदवारों के नामांकन में कमी पाई जाएगी, उनके नामांकन भी वापस लिए जाएंगे। डीसी ने कहा कि नगर निगम जालंधर के 85 वार्डों के लिए 448 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इसी तरह भोगपुर नगर परिषद के 13 वार्डों के लिए 62, गोराया नगर परिषद के 13 वार्डों के लिए 53 और फिल्लौर नगर परिषद के वार्ड नंबर 13 के लिए 4 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।
उन्होंने आगे और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि नगर पंचायत बिलगा के 13 वार्डों के लिए 47 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। नगर पंचायत शाहकोट के 13 वार्डों के लिए 81 उम्मीदवारों तथा नगर पंचायत महतपुर के वार्ड नंबर 5 के लिए 3 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
वहीं डीसी ने भरोसा दिलाते हुए आगे कहा कि जिला प्रशासन नगर निगमों, नगर परिषदों, नगर पंचायतों के चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रशासन ने चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं और चुनाव कर्मचारियों को पर्याप्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बता दें कि 13 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 14 दिसंबर को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे।