दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/क्राइम):
पंजाब के जालंधर में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। ऐसा ही एक मामला सुबह होते सामने आया। एक व्यक्ति के साथ तीन लोगों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान लूटेरे पीड़ित से सोने की चेन, करीब 9 हजार नगदी और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि वह हर वीरवार नकोदर माथा टेकने जाता है, जिसके चलते आज वह अपने दोस्त को लेने जा रहा था कि रास्ते में यह घटना घटित हुई। यह घटना बस्ती दानिशमंदा में बाबूजगजीवन राम चौक के पास की बताई जा रही है।
वहीं सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं इस दौरान पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई कि लुटेरों को पकड़ा जाए और उसे उसका सामान वापिस दिलवाया जाए।