दोआबा न्यूजलाइन
एंटरटेनमेंट डेस्क : आमिर खान इन दिनों अलग-अलग वजहों से सुर्खियों में हैं। पहले तो गौरी स्प्रैट संग अपने रिलेशनशिप को लेकर, दूसरा उनकी मोस्टअवेटेड फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ रिलीज के लिए तैयार है और तीसरा बायकॉट की मांग को लेकर। सोशल मीडिया पर आमिर और उनकी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के बहिष्कार की मांग हो रही है।
इसके पीछे की एक वजह पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर सुपरस्टार की चुप्पी है। अब एक्टर ने फिल्म की रिलीज से पहले एक ऐसा कदम उठाया है, जिसे लेकर एक बार फिर एक्टर की चर्चा शुरू हो गई है और यूजर उनके इस कदम को डैमेज कंट्रोल बता रहे हैं।
दरअसल, आमिर खान और उनकी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के बहिष्कार की मांग के बीच आमिर खान के प्रोडक्शंस हाउस ने इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल पिक्चर बदलकर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स की डिस्प्ले पिक्चर बदलकर इसके आधिकारिक लोगो की जगह तिरंगा लगाया है, जिसे लेकर अब चर्चा शुरू हो गई है।
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स यानी इंस्टाग्राम, एक्स और फेसबुक तीनों जगह पर डीपी बदल दी है और इसके साथ ही बायो में लिखा है- ‘यहां अलग अंदाज है।’ इस लाइन को उनकी आने वाली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ से जोड़कर देखा जा रहा है और अभिनेता के इस कदम पर भी नेटिजंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
फिल्म की बात करें तो आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ। फिल्म 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जिसमें आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा भी नजर आएंगी।