दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर: जालंधर में पड़ते आदमपुर में एयरबेस के नजदीक बीती देर रात एक बड़ा हादसा होते होते रह गया। दरअसल आदमपुर हाईवे पर में एयरबेस के नजदीक वीरवार देर रात हिंदुस्तान पेट्रोलियम गैस का एक भरा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर का केबिन गैस से भरे टैंकर से अलग होकर पलट गया। जिसके बाद टैंकर में से गैस का रिसाव होना शुरू हो गया। जिसके कारण इलाके में दहशत फ़ैल गई।
वहीं गैस की तेज दुर्गन्ध आने से और घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया और पहले इलाके को खाली करवा दिया गया। मौके पर ही रेलवे लाइन और आसपास के एहतियात के तोर पर स्कूल बंद करवा दिए गए। किसी बड़ी अनहोनी से बचाने के लिए इलाके की पूरी तरह से बिजली सप्लाई रोक दी गई।
वहीं प्रशासन ने आदमपुर हाइवे की एक लेन को बंद कर दिया है और रेलवे ट्रैफिक भी अस्थायी रूप से रोक दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब 7 बजे तक टैंकर से गैस का रिसाव होता रहा। जिसके चलते आस-पास के सभी स्कूलों को एहतियात के तौर पर बंद करवा दिया गया। वहीं हादसे के बाद से टैंकर चालक मौके से फरार हो गया है। वहीं प्रशसन ने अपना कार्य करते हुए बठिंडा से एक और गैस टैंकर मंगवाया गया है ताकि पलटे हुए टैंकर से सुरक्षित रूप से गैस को दूसरी टंकी में शिफ्ट किया जा सके। प्रशसन ने स्थानीय लोगों से यह अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है। जब तक गैस का रिसाव पूरी तरह से बंद नहीं हो जाता, तब तक बिजली, स्कूल और रेलवे सेवाएं और अन्य बंद सेवाएं बहाल नहीं की जाएंगी।