दोआबा न्यूजलाईन
फिरोजपुर: ढडारी कलां रेलवे स्टेशन पर 15 दिसंबर, 2024 को रात्रि ड्युटी के दौरान प्लेटफार्म संख्या-2 पर रामकेश सीसी/टीटी को एक 5जी एंड्राइड मोबाइल फोन मिला। मोबाइल फोन फ्लाइट मोड में था। जब रामकेश ने मोबाइल फोन चालू किया तो उसपर एक मिस्ड कॉल आई हुई थी, उस मिस्ड कॉल नंबर पर जब रामकेश ने खुद अपने मोबाइल से संपर्क किया गया तो पता चला कि यह मोबाइल फ़ोन बिहार निवासी सोनू बॉबी का है। रामकेश ने उन्हें अपना मोबाइल नंबर संपर्क करने के लिए दिया। कुछ समय बाद सोनू बॉबी का फ़ोन रामकेश के पास आया तो उन्होंने बताया कि वे अपने परिवार के साथ ट्रेन संख्या 15212 (जननायक एक्सप्रेस) में सफ़र रही थी तो सफ़र के दौरान उनका फ़ोन गुम हो गया था।
उन्होंने बताया कि चिंता करने की कोई बात नहीं है, आपका फ़ोन मेरे पास सुरक्षित है। आज 17 दिसंबर, 2024 को रामकेश सीसी/टीटी ने रोहित टीटीआई की मौजूदगी में सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण कर महिला यात्री को उनका 5जी एंड्राइड मोबाइल फोन सपुर्द कर दिया। महिला रेलयात्री ने रेलवे तथा टिकट चेकिंग स्टाफ की सराहना की और भारतीय रेल का आभार व्यक्त किया। इस घटना के बाद वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने रामकेश को इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र देने की घोषणा की ताकि अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ भी प्रेरित होकर सराहनीय कार्य करें।