दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर : पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी और रक्षा सेवाए कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत ने डिप्टी कमिश्नर डॉ हिमांशु अग्रवाल के साथ जालंधर की नई अनाज मंडी में गेहूं की आमद के साथ गेहूं की खरीद प्रक्रिया औपचारिक तौर पर शुरू करवाई।
कैबिनेट मंत्री और डिप्टी कमिश्नर ने विभिन्न खरीद एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें पूरी खरीद प्रक्रिया को उचित ढंग से चलाने, समय पर डिलीवरी करने और किसानों को तुरंत भुगतान करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अधिक जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री एवं डीसी ने बताया कि इस गेहूं सीजन के दौरान जिले की 79 मंडियों में 5.25 लाख मीट्रिक टन गेहूं पहुंचने की संभावना है। उन्होंने बताया कि अब तक 2101 मीट्रिक टन गेहूं मंडियों में आ चुका है, जिसकी शत-प्रतिशत खरीद कर किसानों को भुगतान कर दिया गया है। इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन गुरपाल सिंह और जिला मंडी अधिकारी अरविंदर सिंह भी मौजूद रहे।
कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के कुशल नेतृत्व में गेहूं की खरीद सुचारू ढंग से चलाने के लिए राज्य सरकार की वचनबद्धता दोहराते हुए कहा कि मंडियों में किसानों की गेहूं का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने बताया कि बंपर फसल को देखते हुए गेहूं खरीद प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिला में 29 अस्थायी मंडियों की भी व्यवस्था की गई है।
कैबिनेट मंत्री और डिप्टी कमिश्नर ने मंडियों में पीने योग्य पानी, सफाई व्यवस्था, छाया, तिरपाल, पर्याप्त मात्रा में बारदाने की उपलब्धता आदि सभी आवश्यक प्रबंधों की भी समीक्षा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि मंडियों में बारदाने की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार गेहूं खरीद की पूरी प्रक्रिया को उचित ढंग से पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
इस अवसर पर, जालंधर की नई अनाज मंडी में गेहूं लेकर आए गांव गाखल के किसान संतोख सिंह ने गेहूं की सुचारू खरीद प्रक्रिया के प्रबंधों पर संतोष व्यक्त किया।