दोआबा न्यूज़लाईन
देश: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने CBSE एफ्लीएटेड स्कूलों पर सख्ती करने की तैयारी कर ली है। दरअसल बोर्ड ने सभी CBSE एफ्लीएटेड स्कूलों को निर्देश दिए थे कि एक माह के अंदर सभी स्कूल वेबसाइट बनाकर अपने यहां कार्यरत शिक्षकों की जानकारी बोर्ड को उपलब्ध कराएं। इसके लिए शिक्षकों के तमाम शैक्षणिक दस्तावेज भी वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे।
वहीं बोर्ड ने स्कूलों को इस काम को पूरा करने के लिए 15 फरवरी तक का समय दिया है। इसके साथ ही स्कूलों को ये आदेश जारी किए गए हैं कि अगर आदेश का पालन नहीं किया गया तो स्कूलों की एफ्लीएशन भी खतरे में पड़ सकती है। बताते चलें कि पहले भी कई बार बोर्ड ने स्कूलों से कई बार जानकारी मांगी है, मगर स्कूल उसे उपलब्ध कराने में हमेशा आनाकानी करते रहे हैं।
सीबीएसई के आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि बोर्ड ने सभी संबद्ध स्कूलों को अपनी वेबसाइट बनाने और शिक्षकों की योग्यता के साथ-साथ अन्य आवश्यक दस्तावेजों और सूचनाओं के बारे में जानकारी अपलोड करने का निर्देश दिया है। यह ‘अनिवार्य सार्वजनिक प्रकटीकरण’ (‘Mandatory Public Disclosure’) का एक हिस्सा है।
वहीं बोर्ड ने स्कूलों को एक महीने की अवधि के अंदर वेबसाइट के प्रावधानों का पालन करने का निर्देश दिया है। ऐसा न करने पर बोर्ड सीबीएसई संबद्धता उपनियम प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई कर सकता है। बोर्ड ने स्पष्ट रूप से कहा है कि सभी एफ्लीएशन स्कूलों को एक अंतिम अवसर दिया जा रहा है, जिन स्कूलों ने अगले एक माह में निर्देशों का पालन नहीं किया तो जुर्माना भी लगाया जाएगा।