10 ग्राम हेरोइन सहित अन्य नशे से सम्बंधित सामान बरामद
दोआबा न्यूज़लाइन
जालंधर: नशे के विरुद्ध चल रहे अभियान “युद्ध नशे विरुद्ध” के अंतर्गत जालंधर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा सब-डिवीज़न सेंट्रल और मॉडल टाउन के क्षेत्रों में विशेष कासो अभियान चलाए गए। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि काज़ी मंडी और गढ़ा क्षेत्रों में चलाए गए लक्षित अभियान के लिए कुल 77 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। विभिन्न प्रमुख स्थानों पर नाके लगाकर कड़ी जाँच और सतर्कता बरती गई। ये अभियान श्री अमनदीप सिंह, एसीपी सेंट्रल और रूपदीप कौर, एसीपी मॉडल टाउन के नेतृत्व में चलाए गए, जिन्हें संबंधित थाना प्रभारियों और उनकी टीम का पूरा सहयोग मिला।

इस अभियान के दौरान कानून का पालन सुनिश्चित करने और किसी भी अवैध गतिविधि का पता लगाने के लिए आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्रों में विस्तृत तलाशी ली गई। अभियान के दौरान दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किए गए, 2 एफआईआर दर्ज की गईं और 10 ग्राम हेरोइन, सिल्वर पेपर फ़ॉइल, लाइटर और ₹10 का नोट बरामद किया गया – जो नशीली दवाओं से संबंधित गतिविधियों का संकेत है। इसके अलावा 28 वाहनों की जाँच की गई, जिनमें से 5 वाहनों के विभिन्न उल्लंघनों के लिए चालान काटे गए। उन्होंने जोर देकर कहा कि नशा मुक्त समाज की स्थापना के लिए “नशे के विरुद्ध युद्ध” अभियान के तहत इस तरह के अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे।