दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/क्राईम)
जालंधर : पुलिस द्वारा चलाई गई विशेष मुहीम के चलते मुखविंदर सिंह भुल्लर सीनियर पुलिस कप्तान जालंधर देहाती के दिशानिर्देश के चलते थाना गोराया की पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए बड़ी मात्रा में 63 किलो अफीम पकड़ी है। गोराया पुलिस द्वारा कमालपुर गेट मेन जीटी रोड पर नाकाबंदी की थी। नाकाबंदी दौरान पुलिस को सूचना मिली की बड़ी मात्रा से अफीम की खेप को ट्रको में भरकर लाया जा रहा है। जिसके बाद गोरया पुलिस सक्रीय हो गई, शक्की वाहनों की चेकिंग के दौरान ट्रक नंबर PB-10-HN-9921 जिसको गुरप्रीत सिंह , दूसरा ट्रक PB-10-HA-6191 हरमोहन सिंह , दोनों चलाकर मणिपुर से चाय की पतियों में अफीम छुपाकर पंजाब ला रहे थे। दोनों ने मास्टरमाइंड की तरह ट्रको में नशा छुपाने वाले खाने बनाये हुए थे। चारो ने अमृतसर जिले में अफीम को लाकर नशा तस्करो में बेचीं जानी थी। इस मामले पुलिस को कई बड़े नशा तस्करो के बारे में पता चल सकता है।
बताते चले की दोषियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ़ गुरी पुत्र किरपाल सिंह निवासी गांव गीदडी, जरनैल सिंह पुत्र गुरप्रीत सिंह उर्फ़ गुरी पुत्र किरपाल सिंह, निवासी गांव गीदडी थाना दोराहा जिला लुधियाना, हरमोहन सिंह उर्फ़ मोहना पुत्र मलकीत सिंह निवासी गांव मानकी थाना समराला जिला लुधियाना , जगजीत सिंह उर्फ़ जीता पुत्र सिकंदर सिंह निवासी गीदडी थाना दोराहा जिला लुधियाना के रूप में हुई है। हरमोहन और जगजीत सिंह पर पहले भी कई मामले दर्ज है।
जानकारी देते हुए सीनियर पुलिस कप्तान मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि यह नशा तस्कर वहां से 130000 हज़ार रुपए किलो अफीम खरीदकर यहाँ पर 250000 रुपए किलो के हिसाब से बेचते है। उन्होंने कहा कल इन्हें माननिये कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा