दोआबा न्यूजलाईन
जालंधर : नगर निगम चुनावों में वार्ड नंबर 77 से भाजपा के विजयी उम्मीदवार रिम्पी प्रभाकर और उनके पति भगवंत प्रभाकर को वार्ड की जनता द्वारा उनको सम्मानित किया गया और जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर पार्षद रिम्पी प्रभाकर ने वार्ड के लोगों को यकीन दिलाया , कि चुनावों के दौरान उन्होंने वार्ड की जनता से जो -जो वायदे किए हैं , उनको पहल के तौर पर हल किया जाएगा और वार्ड में किसी भी तरह की कोई भी समस्या नहीं आने दी जाएगी।
पार्षद प्रभाकर इन Action Mode , लोगों की समस्याओं को सुनते हुए
बता दें कि अभी नगर निगम के चुनावों को हुए 4 दिन ही हुए हैं और वार्ड नंबर 77 के पार्षद एक्शन मोड में आ गए हैं। वार्ड के अंतर्गत आते मोहल्ला न्यू गोबिंद नगर में उन्होंने एक मीटिंग की और लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही उनको हल किया। इस मौके पर मोहल्ला न्यू गोविन्द नगर के कई गणमान्य भी मौजूद थे।