150 प्रिंसिपल्स ,टीचर्स को किया गया सम्मानित
दोआबा न्यूज़लाईन
जालंधर :Drona Award-2 successfully organized by Radio City महानगर के सिटी इंस्टिट्यूट कैंपस में 9। .9 रेडियो सिटी द्वारा द्रोणा अवार्ड -2 का सफल आयोजन किया गया। समारोह में जालंधर वेस्ट के विधायक मोहिंदर भगत ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की ,इनके इलावा सिटी इंस्टिट्यूट के चेयरमैन सरदार चरणजीत सिंह चन्नी ,वाईस चांसलर मनवीर सिंह,सुजान डेंटल से डॉ जसविंदर सिंह और कोटा क्लासेज के डायरेक्टर योगेश गुप्ता ने समारोह में बतौर अतिथि शिरकत की।
रेडियो सिटी की तरफ से रीजनल सेल्स हेड अनिल शर्मा, प्रोग्रामिंग हेड सीमा सोनी ने दीप जलाकर समारोह की शुरुआत की। प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हुए रेडियो सिटी की तरफ से आरजे सैंडी, आरजे विक्रांत ने मंच संचालन किया। दोनों ने अपने बेबाक अंदाज़ में समारोह में आये हुए लोगों का खूब मनोंरजन किया। इसके साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया। अंत में भांगड़े की प्रस्तुति के साथ समारोह की समाप्ति की गई। इस प्रोग्राम में जालंधर के लगभग 20 स्कूलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। समारोह के दौरान फनलैंड पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर रिटायर्ड कर्नल एसके सलवान, प्रधानाचार्य नीलम सलवान, सेठ हुक्मचंद स्कूल की प्रधानाचार्य ममता बहल, स्कूल आफ मैरिटोरियस के प्रधानाचार्य राजीव हांडा, स्कूल आफ एमिनेंस लाडोवाली रोड से चंद्र शेखर, ला ब्लासम्स स्कूल, कैंब्रिज, संस्कृति केएमवी स्कूल आदि के शिक्षकों की सेवाओं को सराहा गया। इस आयोजन को कामयाब बनाने के लिए रेडियो सिटी की सेल्स टीम से उमेश पांडे, राकेश शर्मा और गौरव जायसवाल की भूमिका सराहनिए रही।