दोआबा न्यूजलाईन
जालंधर: पंजाब के जालंधर में जिला प्रशासकीय परिसर के 57 बूथों की नीलामी दो वर्षों के लिए 26 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे सहायक डिप्टी कमिश्नर (ज) के दफ्तर में की जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पहले यह नीलामी 20 दिसंबर को आयोजित की गई थी, लेकिन पंजाब राज्य में नगर निगम चुनावों को देखते हुए आदर्श चुनाव संहिता लागू होने के कारण नीलामी की तारीख बढ़ा दी गई है।
उन्होंने कहा कि न्यायालय परिसर के कैंसिल बूथों की नीलामी न्यायालय परिसर नियमावली-2003 के अनुसार की जाएगी। यदि बोली के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है तो बोली अगले काम वाले दिन की जाएगी। प्रवक्ता ने आगे बताया कि डिप्टी कमिश्नर, जालंधर के पास बिना कोई कारण बताए किसी भी या सभी बोलियों को अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित है। बोली से संबंधित कोई भी कोरिजेंडम /संशोधन दफ्तर की वेबसाइट www.jalandhar.nic.in एवं नोटिस बोर्ड पर ही अपलोड किया जाएगा तथा इस संबंध में अलग से कोई विज्ञापन जारी नहीं किया जाएगा।