दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर: पंजाब पुलिस में पिछले दिनों डी.एस.पी. स्तर के उच्च अधिकारियों के तबादले किए गए थे। जालंधर के ए.सी.पी. नार्थ की कमान की कमान आतिश भाटिया को सौंपी गई थी। इसी कड़ी में आज आईपीएस अधिकारी आतिश भाटिया ने ए.सी.पी. नार्थ के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया है। बता दें कि इससे पहले ए.सी.पी. नार्थ ऋषभ भोला थे।
आज कार्यभार ग्रहण करने के बाद के बाद जानकारी देते हुए ए.सी.पी. नार्थ आतिश भाटिया ने बताया कि पहले वह जालंधर में डीएसपी ट्रैफिक भी रह चुके हैं और अब उनकी डी.एस.पी.डी. होशियारपुर से जालंधर में ए.सी.पी. नार्थ के पद पर पोस्टिंग हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि उनका मकसद नार्थ हलके में नशा तस्करों और आपराधिक किस्म के लोगों पर लगाम लगाना रहेगा। अंत में उन्होंने बताया कि कोई भी आम नागरिक किसी भी समय उनके पास अपनी समस्या लेकर उनके पास कभी भी आ सकता है।
 
			         
			        